Neeraj Kumar on RJD: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. इस दौरान जदयू ने दावा किया है कि हेमंत सरकार की वापसी नहीं होगी. साथ ही कहा कि तेज प्रताप को चुनाव प्रचार में नहीं ले गई राष्ट्रीय जनता दल, उनसे क्या गलती हुई थी?
Trending Photos
Bihar News: झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है, लेकिन उसकी तपिश बिहार में देखने को मिलती है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार झारखंड की सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. नीरज कुमार ने तेज प्रताप यादव के बहाने राजद पर तगड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव की क्या गलती है, जो उन्हें झारखंड चुनाव से दूर रखा गया?
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह से सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्यों झारखंड चुनाव प्रचार में तेज प्रताप यादव को मौका नहीं मिला? तेज प्रताप यादव ने क्या कुछ गलती किया है, जो उन्हें इस तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है?
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव झारखंड के चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारे हैं. मगर, एक भी आदिवासी को टिकट नहीं दिया. जेल में बंद अपराधी को टिकट दे दिया है, लेकिन आदिवासियों को कार्यकर्ता नहीं समझा चुनाव लड़ने के लिए. राजद नेता ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव प्रचार में जेल गए, हेमंत सोरेन उन्हीं के रास्ते पर चल रहे हैं. जनता सब पहचानती है झारखंड में हेमंत सरकार में कितना काम हुआ है.
यह भी पढ़ें:कौन हैं शिल्पी राज, जिसने भोजपुरी के राइजिंग डिजिटल स्टार के साथ गाने से किया मना
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन भले ही कितने वादे जनता से कर ले, जनता सब जानती है. इस बार हेमंत सोरेन दोबारा सत्ता में वापस नहीं आ रही है.
रिपोर्ट: सन्नी कुमार
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: टुनटुन यादव के साथ अब गाना नहीं गायेंगी शिल्पी राज! जानिए वजह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!