Muzaffarpur News: सीएम को दिखाने के लिए अधूरे पुल का हो रहा रंग-रोगन, DM ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2573684

Muzaffarpur News: सीएम को दिखाने के लिए अधूरे पुल का हो रहा रंग-रोगन, DM ने कही ये बात

Muzaffarpur News: करीब 45 करोड़ की इस योजना को 2017-18 में ही पूरा कर लिया जाना था. 10 वर्ष के बाद भी एप्रोच पथ के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण पुल चालू नहीं हो सका है.

प्रतीकात्मक

Muzaffarpur News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के पहले मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित चंदवारा का अर्ध निर्मित पुल का रंग रोगन कर चमकाया जा रहा है. लेकिन 2018 में 45 करोड़ की लागत से बनकर तैयार पुल का आज एप्रोच पथ तक नहीं बन सका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के प्रथम चरण में मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण के बेतिया, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली में जाएंगे और यहां के विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. मुजफ्फरपुर में 2014-15 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों चंदबारा पुल का शिलान्यास किया गया था. करीब 45 करोड़ की इस योजना को 2017-18 में ही पूरा कर लिया जाना था. चंदवारा पुल बनने से शहर के पूर्वी इलाके के लोग एनएच-57 (मुजफ्फरपुर-दरभंगा) से आसानी से जुड़ जाते.

इस पुल की नजह से दरभंगा की ओर जाने के लिए लोगों को 10 से 15 किमी की दूरी कम हो जाती, लेकिन 10 वर्ष के बाद भी एप्रोच पथ के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण पुल चालू नहीं हो सका. 27 दिसंबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होने जा रहा है. पुल के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही अड़ंगा लगता रहा. कभी पुल का पाया बह गया तो कभी पुल का पाया घिस कर टेढ़ा हो गया. जैसे-तैसे पुल बना तो दिया गया, लेकिन एप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण में समस्या आ गई. 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूमि अधिग्रहण की राशि भी निर्गत कर दी और 10 माह गुजर जाने के बाद भी अब तक भूमि अधिग्रहण नहीं होने से पुल अर्ध निर्मित अवस्था में ही है.

ये भी पढ़ें- Nalanda News: ग्रामीण आवास सहायक पर धांधली करने का गंभीर आरोप, मुखिया ने उठाई आवाज

इसी बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आनन फानन में आधा अधूरा काम वाले वाले पुल का रंग रोगन कराया जा रहा है. इस पुल के बनने से अखाड़ा घाट पुल का लोड काफी कम हो जायेगा. मुसहरी की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें दरभंगा की ओर से जाना है, वह सीधे इस पुल होकर निकल जायेंगे. लेकिन ये वाहन अभी एनएच होकर या शहर के अंदर से अखाड़ा घाट पुल होकर जीरो माइल होते हुए निकलते हैं. इसी तरह दरभंगा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मुसहरी समस्तीपुर की ओर से जाना होगा,उन्हें भी आवागमन में काफी सुविधा होगी.

रिपोर्ट- मणितोष कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news