लोकसभा चुनाव 2024 के पहले विपक्षी दलों का महाजुटान पटना में होनेवाला है. इसके लिए 12 जून की तारीख तय की गई है. आपको बता दें कि नीतीश कुमार की अगुवाई में ही पटना में यह बैठक होनी है.
Trending Photos
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले विपक्षी दलों का महाजुटान पटना में होनेवाला है. इसके लिए 12 जून की तारीख तय की गई है. आपको बता दें कि नीतीश कुमार की अगुवाई में ही पटना में यह बैठक होनी है. इस बैठक से ठीक पहले आज महागठबंधन के दलों की आज आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में होगी जिसमें तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही इस बैठक में 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर आरजेडी के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
बता दें 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि उम्मीद तो हम लोग यही कर रहे हैं अधिकांश पार्टी इसमें शामिल होंगी. जो लोग नहीं आने वाले हैं उन्होंने पहले से ही सूचना दे दी है. जो लोग नहीं आने वाले हैं उनके दल का नाम सभी लोग तो जानते हैं.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के अपने लगातार हो रहे पराये, मोनाजिर हसन के जेडीयू छोड़ने पर किसने क्या बोला
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग भाजपा के खिलाफ खड़े सभी विपक्षी दलों के लोगों को निमंत्रित कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक दल के लोग बैठक में शामिल होंगे. इसके लिए कांग्रेस को भी निमंत्रण भेजा गया है.
वहीं बीजेपी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम पर भी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 9 साल बेमिसाल तो है ही क्योंकि राज्य सरकार के साथ इतनी हकमारी आज तक नहीं हुई है. इसलिए इस मायने में तो यह कार्यक्रम बेमिसाल है और खास कर के बिहार के साथ भेदभाव जो केंद्र सरकार ने किया है उतना आज तक किसी केंद्र की सरकार ने नहीं किया है.