Jharkhand Chunav Result Live: झारखंड चुनाव रिजल्ट में मतगणना की तैयारियां शुरू, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2524888

Jharkhand Chunav Result Live: झारखंड चुनाव रिजल्ट में मतगणना की तैयारियां शुरू, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live: झारखंड विधानसभा चुनाव में मतगणना की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024
LIVE Blog

Jharkhand Chunav 2024 Result Live: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024) में कल यानी शनिवार (23 नवंबर) को रिजल्ट जारी किया जाएगा. सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. वोटों की काउंटिंग के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गणना होगी. सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि प्रदेश में इस बार सिर्फ दो चरणों में चुनाव संपन्न कराया गया है. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

22 November 2024
12:58 PM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: नतीजों को लेकर बयानबाजी जारी

नतीजों से पहले राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी जारी है. NDA और INDIA दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि 59 सीटें जीतकर NDA दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक फिर से सत्ता में वापसी का दावा कर रहा है. JMM प्रवक्ता डॉ तनुज खतरी ने कह कि झारखंड की जनता ने अपना मत दे दिया है और फिर से एक बार हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड बनेगी. बीजेपी ने विभाजन करने का काम किया लोगों के साथ चुनाव लड़ने का काम किया. झारखंड की जनता ने राजनीतिक रूप से उन्हें थप्पड़ मारने का काम किया है.

12:04 PM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: कल सुबह खुलेगा स्ट्रांग रूम का ताला

चुनाव आयोग के नियमानुसार, मतगणना के लिए कल यानी 23 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे सभी उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा और वोटों की गिनती शुरू होगी. रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा. इस प्रक्रिया की वीडियोग्रॉफी कराई जाएगी.

12:03 PM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: खूंटी में मतगणना की तैयारी जारी

खूंटी में हुए पहले चरण का दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना शुरू होने का समय लगभग 18 घंटा बाकि रह गया है. खूँटी बिरसा महाविद्यालय में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खूँटी और तोरपा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना केलिए अलग-अलग कमरों में व्यवस्था की गयी है. कल आठ बजे सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगा. जिसकी तैयारी कर ली गयी है. जिसमें डाक मतदान गणना के लिए 11-11 टेबल और मतगणना कक्ष के लिए 20-20 काउंटर बनाए गये हैं. मतगणना कक्ष में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना करायी जाएगी. वहीं सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी. मतगणना करनेवाले जाली के अंदर रहेंगे. और जाली घेरा के बाहर विभिन्न प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना को देखेंगे.

11:08 AM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: मतगणना केंद्र के सामने टेंट लगाकर बैठे प्रत्याशी!

झारखंड चुनाव के सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक अब 23 नवंबर को होने वाली मतगणना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धनबाद जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों- सिन्दरी, निरसा, झरिया, धनबाद, टुंडी और बाघमारा पर एनडीए और इंडिया ब्लॉक अपने-अपने दावे कर रहा है. काउंटिंग में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ काउंटिंग सेंटर के सामने टेंट लगाकर जमे हुए हैं.

11:04 AM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: लोहरदगा में डीसी ने लिया स्ट्रांग रूम का जायजा

लोहरदगा शहर के कृषि बाजार प्रांगण स्थित स्ट्रांग रूम का डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी ने जायजा लिया. 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना की पूरी तैयारी करने की बात डीसी ने कही. उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र के अंदर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आने की मनाही है. काउंटिंग के लिए 18 टेबल लगाएं जाएंगे, जहां 18 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना स्थल में कर्मियों को सुबह छह बजे ही बुलाया गया है. एसपी ने बताया कि भीड़ और अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

10:58 AM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: काउंटिंग को लेकर रांची के ट्रैफिक में बदलाव

23 नवंबर यानी कल रांची के पंडरा में भी रांची जिले के सात विधानसभा के लिए काउंटिंग होनी है. पंडरा बाजार प्रांगण में मतगणना केंद्र बनाया गया है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, जिसमें कई बदलाव किए गए हैं.

  • पिस्का मोर्ड से तिलता चौक तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बस और छोटे-बड़े मालवाहक गाड़ियों की नो इंट्री.
  • दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक शहर में भी छोटे-बड़े वाहनों की रही नो इंट्री रहेगी.
  • पंडरा बाजार इलाके में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोर्ड में काम करेगी.
  • ट्रैफिक पुलिस की दो QRT सहित ट्रैफिक जवान तैनात.
09:28 AM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: रांची जिले में सिल्ली सीट का आएगा पहले रिजल्ट
 
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कल मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी. मतगणना के लिए रांची के पंडरा बाजार में मतगणना केंद्र बनाया गया. वहीं पंडरा बाजार में ही स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है, जिसमें सभी मतदान केंद्रों से EVM और VVPAT मशीन को सुरक्षित रखा गया है. इस स्ट्रांग रूम में तीन लेयर की सुरक्षा की गई है. स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जा रही है. कल 7 विधानसभा क्षेत्र के 2,277 बूथों की काउंटिंग होनी है और सबसे पहले सिल्ली विधानसभा का नतीजा आएगा. वहीं सबसे अंत में हटिया विधानसभा का नतीजा आएगा. रांची जिले में काउंटिंग में 3000 पदाधिकारी और कर्मी लगाए गए हैं. कल सुबह 8:00 से काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

09:24 AM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: पलामू की सभी सीटों पर काउंटिंग की तैयारी शुरू

पलामू की सभी 5 विधानसभा सीट पांकी, डालटनगंज, छत्तरपुर, बिश्रामपुर और हुसैनाबाद के मतगणना के लिए GLA कॉलेज के बहुद्देशीय परीक्षा भवन हॉल में काउंटिंग के लिए 10 हॉल तैयार किए गए हैं. 5 विधानसभा के लिए 5 हॉल EVM से गिनती और 5 हॉल पोस्टल बैलट के गिनती के लिए बनाया गया है. सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी जिसको लेकर तीन स्तर पर कड़ी सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.

09:18 AM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: पत्नी कल्पना से चंपी कराते दिखे CM हेमंत सोरेन

fallback

09:16 AM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: एग्जिट पोल्स में NDA की सरकार बन रही

झारखंड चुनाव के लिए आए एग्जिट पोल्स ने राज्य को लेकर अपने आंकड़े जारी किए हैं. अभी तक 6 एग्जिट पोल्स में से 4 में NDA को ज्यादा सीटें यानी राज्य में सत्ता वापसी के संकेत हैं, जबकि मात्र दो एग्जिट पोल्स में महागठबंधन के सत्ता बरकरार रखने का अनुमान है. बीजेपी दावा कर रही है कि प्रचंड बहुमत आने वाला है, जबकि JMM और कांग्रेस एग्जिट पोल को नकार रही है.

08:31 AM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: शिवराज सिंह चौहान ने जनता का जताया आभार

बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड से मैं बहुत मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं. ये अद्भुत प्रदेश है. यहां की भली और भोली जनता अद्भुत स्नेह और प्यार देती है. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से अंतरआत्मा से झारखंड से जुड़ गया हूं कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से भी झारखंड की जनता की जो सेवा हो सकेगी. वो करने का प्रयत्न करेंगे. इस अद्भूत प्रेम के लिए जनता को बारम्बार प्रणाम.

08:29 AM

Jharkhand Vdhan Sabha Chunav 2024 Result Live Update: सिमडेगा में मतगणना के दौरान 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था

सिमडेगा कॉलेज में जिले के कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रशासन के द्वारा मतगणना केंद्र में थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गई है. एसडीपीओ, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को थ्री लेयर सुरक्षा में तैनात किया गया है. मतगणना से जुड़े कर्मचारी, मीडिया कर्मी और अफसर के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. साथ ही मतगणना के दौरान और मतगणना के बाद किसी तरह की रैली या विवाद की संभावना को देखते हुए भी संभावित स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Trending news