Jharkhand Assembly Election 2024 Highlights: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने से कम का समय बचा है और पहले चरण के नामांकन के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं. लेकिन अभी कांग्रेन से अपने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है.
Trending Photos
Jharkhand Assembly Election 2024 Highlights: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. जिसके चलते सभी पार्टियां जोर शोर से अपनी तैयारी में लगी हुई है. वहीं इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद भी घटक दलों में आपसी दूरी देखी जा रही है. पहले राजद की नाराजगी सतह पर आई. इसके बाद अब वहां दलों के रास्ते अलग हो गए हैं. गठबंधन की इस कमजोर होती गांठ पर विपक्ष हमलावर है. जानकारी के अनुसार, झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान पीएम मोदी और अमित शाह का हाथों के ही रहेगी. बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक किया जिसमें तय हुआ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ही चुनाव प्रचार को नेतृत्व देंगे साथ ही टिकट बंटवारे के बाद असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी दूर करने पर भी चर्चा हुई.