Bihar Politics: लालू के चहेते MLC सुनील सिंह के निशाने पर CM नीतीश? देखिए 'साहब' पर कैसे साधा निशाना!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1815560

Bihar Politics: लालू के चहेते MLC सुनील सिंह के निशाने पर CM नीतीश? देखिए 'साहब' पर कैसे साधा निशाना!

राजद MLC सुनील सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि शायद साहब के कथनानुसार अब धरती 100 वर्ष ही रहेगा. यह सुनकर ही मेरे पूरे शरीर में थरथरी, कंपकपी और हदहदी समा गया है. बता दें कि बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि पृथ्वी अब 100 वर्ष भी नहीं रहेगी और सब कुछ खत्म हो जाएगा.

राजद MLC सुनील सिंह

RJD MLC Sunil Singh: बिहार की महागठबंधन सरकार में बीते कुछ दिनों से मतभेद नजर आ रहे हैं. सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के बीच पटरी नहीं खा रही, तो राजद और जदयू नेताओं की आपस में जम नहीं रही. लालू परिवार के करीबी राजद एमएलसी सुनील सिंह के निशाने पर तो खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. लालू यादव के मना करने के बाद से सुनील सिंह खुलकर भले ही मुख्यमंत्री का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन सांकेतिक रूप से निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राजद एमएलसी सुनील सिंह ने एक बार फिर से बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर हमला किया है. 

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि शायद साहब के कथनानुसार अब धरती 100 वर्ष ही रहेगा. यह सुनकर ही मेरे पूरे शरीर में थरथरी, कंपकपी और हदहदी समा गया है. बता दें कि बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि पृथ्वी अब 100 वर्ष भी नहीं रहेगी और सब कुछ खत्म हो जाएगा, मुख्यमंत्री के इस बयान पर ही सरकार में शामिल आरजेडी के एमएलसी ने तंज कसा है. 

 

ये भी पढ़ें- क्या CM नीतीश ने फिर से NDA में करेंगे वापसी? यह नेता कराएगा मोदी से दोस्ती!

इससे पहले भी जेडीयू और आरजेडी के धुरंधरों के बीच ही जुबानी जंग देखने को मिल चुकी है. एक समय नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के बीच काफी टकराव देखने को मिली थी. मुख्यमंत्री के बयान और आरजेडी एमएलसी के पोस्ट पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने मौका गवाए बिना कहा कि नीतीश कुमार अब बाबागिरी करेंगे. उनके लिए अब यही बचा है. पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सवाल खड़ा किया कि क्या मुख्यमंत्री अब ज्योतिष बन गए हैं? 

ये भी पढ़ें- हरिवंश नारायण सिंह ने दूसरी बार नहीं मानी पार्टी की बात, अब क्या करेंगे नीतीश कुमार?

बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल और आपसी संबंधों में वर्चुअल प्रभाव का बढ़ते जाना इसको इंगित करना चाहते हैं और वे लगातार प्रकृति, मौसम में बदलाव और सामान्य व्यवहार में तकनिकी प्रभाव के बढ़ते चलन को लेकर चिंतित रहते हैं. लिहाजा उनका बयान इसी संदर्भ में हैं. वहीं सुनील सिंह के तंज पर महागठबंधन के घटक दल कन्नी काटने में लगे हैं. 

रिपोर्ट- रजनीश

Trending news