Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगा है. उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के बाद से करीब 20 वर्षों तक भाजपा ने दोनों हाथों से झारखंड को लूटने का काम किया है.
Trending Photos
Jharkhand Politics: रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झारखंड के गठन के बाद से करीब 20 वर्षों तक राज्य को लूटने का आरोप लगाया है. साथ ही सीएम सोरेन ये दावा किया है कि उन्होंने झारखंड को अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान राज्य की जड़ें मजबूत करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Trisha Kar Madhu: कल रिलीज होगा अभिनेत्री तृषा कर मधु का नया वीडियो, अब बवाल होना तो तय!
सोरेन ने जेल से रिहा होने के बाद 100 दिन पूरे होने पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अपनी सरकार द्वारा तैयार की गई वित्तीय सहायता योजना ‘मईया सम्मान योजना’ और आवास योजना ‘अबुआ आवास योजना’ जैसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों का उल्लेख किया है.
सोरेन ने पोस्ट में कहा, ‘‘आज जेल से लौटकर मुझे राज्य की कमान संभाले 100 दिन पूरे हो गए हैं. दिसंबर 2019 में झारखंड की जनता के आशीर्वाद से मैंने राज्य की बागडोर संभाली थी. मेरा एकमात्र उद्देश्य है झारखंड के वृक्ष को सींचना और उसकी जड़ों को मजबूत करना. मैं राज्य की जड़ों को मजबूत करने के लिए दिन-प्रतिदिन प्रयास और कदम बड़ा रहा हूं, लेकिन भाजपा ने 20 साल तक इस वृक्ष को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है, इसे लूट-लूटकर सुखा दिया है.’’
इनपुट - भाषा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!