लोकसभा चुनाव की तरह सच हो गया ZEENIA AI Exit Poll तो क्या फिर से बढ़ने वाली हैं BJP की मुश्किलें?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2523124

लोकसभा चुनाव की तरह सच हो गया ZEENIA AI Exit Poll तो क्या फिर से बढ़ने वाली हैं BJP की मुश्किलें?

ZEENIA AI Exit Poll For Jharkhand: ZEENIA के AI Exit Poll में एनडीए को 36 से 41 सीट मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया ब्लॉक को 39 से 44 सीटें हासिल हो सकती हैं. अगर लोकसभा चुनाव की तरह झारखंड में भी ZEENIA का AI Exit Poll सच साबित हो गया तो प्रदेश में हेमंत सोरेन सरकार की वापसी हो जाएगी.

BJP

ZEENIA AI Exit Poll For Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो चुका है, जिसके बाद एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. अपने AI Exit Poll में ZEENIA ने झारखंड में NDA को टेंशन दे दी है. ZEENIA के AI Exit Poll में एनडीए को 36 से 41 सीट मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया ब्लॉक को 39 से 44 सीटें हासिल हो सकती हैं. हालांकि, ये सिर्फ एक अनुमान है और फाइनल नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान ZEE न्यूज की ZEENIA ने देश के पहले AI एग्जिट पोल को पेश किया था, जो सबसे सटीक रहा था. लोकसभा चुनाव को लेकर Zee News ने 2 जून को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल कर देश का पहला AI एग्जिट पोल जारी किया था. इसका सैंपल साइज 10 करोड़ था.

ZEENIA ने AI EXIT POLL में लोकसभा की 543 सीटों में से एनडीए को 305 सीटें तो वहीं इंडिया ब्लॉक को 180 सीटें दी थीं. अन्य के खाते में भी 58 सीटें जाने की भविष्यवाणी की थी. 4 जून 2024 को जब नतीजे घोषित हुए, तब एनडीए ने 293 सीटें हासिल कीं और इंडिया ब्लॉक को 234 सीटें मिलीं. जबकि अन्य ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी. झारखंड चुनाव के लिए ZEENIA के AI Exit Poll का सैंपल साइज 3 से 4 लाख है. इसमें लोगों के पॉजीटिव और नेगेटिव सेंटीमेंट्स को अनालाइज किया है.

ये भी पढ़ें- ZEENIA AI Exit Poll: झारखंड में INDIA तो महाराष्ट्र में NDA की सरकार, किसी को बहुत बढ़त नही

अगर लोकसभा चुनाव की तरह झारखंड में भी ZEENIA का AI Exit Poll सच साबित हो गया तो प्रदेश में हेमंत सोरेन सरकार की वापसी हो जाएगी और इससे बीजेपी को काफी तगड़ा झटका लगेगा. दरअसल, हेमंत सोरेन से सत्ता छीनने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड में खूब पसीना बहाया है. पार्टी के फायरब्रांड नेताओं की ओर से बांग्लादेशी घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाकर वोटों का ध्रुवीकरण करने की पूरी कोशिश की गई थी. लेकिन बंगाल की तरह झारखंड में भी बीजेपी की सारी कोशिशों पर पानी फिर जाएगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news