Munger News: जमीन जोतने को लेकर हुई फायरिंग में बच्चे को लगी गोली, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2523140

Munger News: जमीन जोतने को लेकर हुई फायरिंग में बच्चे को लगी गोली, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Munger Crime News: परिजनों द्वारा बच्चे को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

घायल बच्चा

Munger Firing: बिहार के मुंगेर जिले में जमीन जोतने को लेकर हुए विवाद दोनों पक्षों में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलाबारी में एक 12 साल के बच्चे को गोली लगी है. जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया, जहां से फसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना फिया सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बांक टोला फारदा की है. बताया जा रहा है कि जमीन जोतने के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई है. गोलाबारी की घटना में बांक टोला फरदा निवासी मनोज यादव के 12 साल के बच्चे अंकित को गोली लगी है. इस घटना में चार अन्य लोग भी घायल हैं. सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में जारी है.

गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बांक टोला फरदा निवासी अदालत यादव ने बताया कि गांव के ही जयकिशोर यादव उसके पुत्र विकास कुमार, मनु कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि मेरी साढ़े आठ कट्ठा जमीन है और मामला कोर्ट में है. दूसरे पक्ष के द्वारा आज खेत को जोतने को लेकर विवाद हुआ. जिसमें विकास यादव के द्वारा गोलीबारी की घटना घटित हुई है.

ये भी पढ़ें- कोई बिकिनी में तो कोई भागा चड्डी में, होटल में पुलिस की रेड पड़ते ही मची खलबली

इस घटना में सुनील यादव मनोज यादव, नीतीश कुमार, ललिता देवी को चोटे आई हैं. सदर अस्पताल में सभी का इलाज जारी है. वहीं सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना मिली है दो पक्ष  अदालत यादव और जय किशोर यादव के बीच  कई सालो से जमीन  विवाद चल रहा है इसी को लेकर  जमीन को जोतने के दौरान गोलीबारी की घटना हुई है. वही इस घटना में एक 12 वर्षीय बालक को गोली लगी है  जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. उन्होंने  कहा की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रिपोर्ट- प्रशांत कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news