Jharkhand Assembly Result 2024: रुझानों में सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपनी गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं. दूसरी ओर बीजेपी से भी नेता-प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित तमाम दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. आजसू सुप्रीम सुदेश महतो भी सिल्ली सीट से पीछे चल रहे हैं.
Trending Photos
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों में हेमंत सोरेन का जलवा बरकरार है. रुझानों में जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी आगे निकल चुका है. चुनाव आयोग से जारी रुझानों में जेएमएम को 28, कांग्रेस को 15, राजद को 5 और सीपीआईएम को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एनडीए खेमे से बीजेपी 27, आजसू और लोजपा-रामविलास एक-एक सीट पर आगे चल रही है. अन्य के खाते में भी दो सीटें जाती हुई दिख रही हैं. हेमंत सोरेन सरकारी की वापसी जरूर दिख रही है, लेकिन रुझानों में सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी काफी देर तक पीछे चलती रही थीं. दूसरी ओर बीजेपी से भी नेता-प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित तमाम दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. आजसू सुप्रीम सुदेश महतो भी सिल्ली सीट से पीछे चल रहे हैं.
दिग्गज नेताओं का क्या है हाल?
झारखंड में किसकी सरकार बनेगी और कौन किस सीट से जीत दर्ज करेगा, यह शाम पांच बजे तक सभी सीटों की मतगणना पूरी होने के साथ ही तय हो जाएगा. मतों की गिनती के लिए राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह सात बजे के बाद स्ट्रांग रूम के ताले निर्वाचन रिटर्निंग अफसरों, चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षकों और प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोले गए. मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. मतगणना केंद्रों पर क्लोज सर्किट सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में हेमंत सोरेन का तो जादू चला ही, कांग्रेस और राजद ने ताल से ताल मिलाया
राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का न्यूनतम आंकड़ा 41 है. जिस गठबंधन या पार्टी के पास यह संख्या होगी, उसे सरकार बनाने का मौका मिलेगा. वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन ने 47 सीटें हासिल कर सरकार बनाई थी. इस बार चुनाव में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला है. एनडीए की ओर से भाजपा 68, आजसू पार्टी 10, जदयू 2 और लोजपा (आर) एक सीट पर चुनाव लड़ी है. दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक की ओर से झामुमो ने 43, कांग्रेस ने 30, राजद ने 6 और सीपीआई एमएल ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. इन सीटों विश्रामपुर, छतरपुर और धनवार में इस गठबंधन की पार्टियों के बीच दोस्ताना मुकाबला है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!