Jharkhand Politics: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंईयां सम्मान योजना और वृद्ध एवं विधवा पेंशन में कई स्तरों पर गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से इन्हें दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
Trending Photos
रांचीः झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंईयां सम्मान योजना और वृद्ध एवं विधवा पेंशन में कई स्तरों पर गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से इन्हें दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
मरांडी ने कहा कि वे पिछले दो दिनों से धनवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं. धनवार प्रखंड के कोड़ाडीह, जगदीशपुर समेत एक दर्जन से भी ज्यादा अन्य गांवों की कई महिलाओं ने अपनी समस्याओं को साझा किया. महिलाओं ने बताया कि वे मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित हैं. कई पात्र महिलाओं के फॉर्म भरे ही नहीं गए हैं, जिसके कारण उन्हें योजना का कोई लाभ नहीं मिल पाया है. ‘मंईयां योजना’ के लिए चुनी गई महिलाओं को राशि भुगतान में भी भारी लापरवाही बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें- Hemant Soren को मिली झारखंड हाईकोर्ट से राहत, ED के समन की अवहेलना से जुड़े केस में निजी तौर पर हाजिर होने से छूट
भाजपा नेता ने गिरिडीह जिला अंतर्गत तीसरी प्रखंड के थानासिंहडीह पंचायत के वृद्धजनों का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मंईयां योजना’ शुरू किए जाने के बाद वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन को ठप कर दिया गया है. पिछले तीन महीनों से वृद्धजनों का पेंशन बंद किए जाने के कारण वे अब असहाय महसूस कर रहे हैं. यह पेंशन रोटी, दवाई और अन्य जरूरी खर्चों का एकमात्र स्रोत थी. ऐसे लोग अब अनिश्चितता और आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि धनवार विधानसभा क्षेत्र समेत राज्य के दूसरे इलाकों में भी विशेष शिविर का आयोजन कर मंईयां सम्मान योजना से वंचित सभी महिलाओं के फॉर्म भरे जाएं और उन्हें योजना का भुगतान समय से प्रदान किया जाए.
इसके साथ ही, लंबित पेंशन का अद्यतन भुगतान और राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि महिलाओं को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए परेशान न होना पड़े. मरांडी ने हेमंत सोरेन से कहा है कि इस काम में आपको जहां कहीं भी हमारी या भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग की जरूरत होगी, हम सभी हाजिर रहेंगे.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!