नई संसद के उद्घाटन से पहले पूजन-हवन होगा. उसके बाद राष्ट्रगान सेरेमनी होगी. इसके बाद पीएम मोदी सेंगोल की स्थापना करेंगे.
Trending Photos
New Parliament Inauguration Schedule: देश को आज यानी रविवार (28 मई) को अपनी नई संसद मिलने जा रही है. पीएम मोदी इस संसद का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए इसे पारंपरिक वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार संपन्न किया जाएगा. नई संसद के उद्घाटन से पहले पूजन-हवन होगा. उसके बाद राष्ट्रगान सेरेमनी होगी. इसके बाद पीएम मोदी सेंगोल की स्थापना करेंगे. इसी के साथ हमें तकरीबन 100 साल बाद अंग्रेजों की बनाई गई संसद में नहीं बैठना पड़ेगा. पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा.
नई संसद का उद्घाटन समारोह रविवार (28 मई) की सुबह सूर्योदय के कुछ देर बाद से ही शुरू हो जाएगा. सुबह तकरीबन 7.15 बजे पीएम मोदी यहां पहुंच जाएंगे और पूजन-हवन के कार्यक्रम को संपन्न कराएंगे. जानकारी के मुताबिक, 7.30 बजे पांडाल में पूजन शुरू होगा, जिसका विधान एक घंटे तक चलेगा. 9.00 बजे पीएम मोदी लोकसभा चैंबर के अंदर जाएंगे, जहां राष्ट्रगान सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा.
ये है पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें- New NDA in Bihar: बिहार में कैसा होगा NDA का नया स्वरूप, किसकी होगी इसमें बड़ी भूमिका? भाजपा ने बिछा दी सियासी बिसात