Bihar Politics: कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि जब ये पैदा भी नहीं हुए थे, तो कांग्रेस के लोग अंग्रेजों की लाठियां खा रहे थे. अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे थे.
Trending Photos
Bihar Politics: पटना: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने मंगलवार को भाजपा को भी टारगेट पर रखा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब पैदा भी नहीं हुए थे, तो कांग्रेस के लोग अंग्रेजों की लाठियां खा रहे थे. अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे थे. कांग्रेस के लोग कभी-भी अंग्रेजों से नहीं डरे. अरविंद केजरीवाल को जाहिल बताते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा, उन्हें यह बात समझ नहीं आएगी कि कांग्रेस का मतलब देश है. अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक कांग्रेस को समझ नहीं पाए हैं.
ये भी पढ़ें: जमीन लिखवाकर पैसा न देने पर रक्सौल के कबाड़ व्यवसायी का दिनदहाड़े अपहरण, मची खलबली
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बड़बोला इंसान बताते हुए कहा कि इन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस देश में कांग्रेस के नाम पर छह लाख घरों में चिराग जलता है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हमारे पुरखों की पार्टी है लेकिन जाहिल लोगों को इस पार्टी के बारे में कुछ नहीं पता है, तो जो मुंह में आता है, वो बोल जाते हैं.
बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आए थे. वहां उन्होंने जय बापू, जय भीम और जय संविधान जनसभा को संबोधित किया था. उन्होंने जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था मैं जब जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो अरविंद केजरीवाल कुछ भी नहीं बोलते हैं.
ये भी पढ़ें: सुल्तानगंज, जमालपुर और भागलपुर से कैसे पहुंचे महाकुंभ, देखें प्रयागराज तक का रेल रूट
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं राहुल गांधी को समझता हूं. वो कांग्रेस को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मैं देश को बचाने की कोशिश कर रहा हूं. सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि आप भ्रष्टाचार की बातें तो बहुत करते हो लेकिन दिल्ली में जो भ्रष्टाचार हुआ, उस पर कुछ भी नहीं बोलते हो.
राहुल गांधी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को खत्म करने, दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया था पर ऐसा बिल्कुल नहीं हो पाया है.
इनपुट - आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!