बिहार: पीएम मोदी, शाह पर नीतीश कुमार का तंज, कहा-दोनों को कोई ज्ञान नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1390908

बिहार: पीएम मोदी, शाह पर नीतीश कुमार का तंज, कहा-दोनों को कोई ज्ञान नहीं

Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी, अमित शाह और सुशील मोदी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जिसको जो बोलना है बोले लेकिन मुझे कुछ नहीं कहना है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों की बात क्यों पूछते हैं.

पटना: Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'मोदी-शाह गुजरात के बारे में कितना जानते हैं, कितने दिन से काम कर रहे हैं? बापू के बारे में बात करते हैं, कब से राजनीति में हैं. जेपी मूवमेंट (JP Movement) कब हुआ था? हम हाथ जोड़कर कह रहे हैं उनको जो बोलना है बोलते रहें बिहार के लोग सब जानते हैं.

'मोदी-शाह को कुछ पता नहीं'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों की बात क्यों पूछते हैं. इन लोगों को जेपी के बारे में कुछ मालूम है. अभी जो पीएम नरेंद्र मोदी हैं, वो जब मुख्यमंत्री बने हैं, उससे पहले क्या थे. इन लोगों को क्या मालूम है, इनको जेपी मूवमेंट और आजादी के बारे में कुछ पता नहीं है. इनके बारे में हम कुछ नहीं बोलना चाहते हैं. इन लोगों को कोई ज्ञान और जानकारी नहीं है. इनकी क्या उम्र है.

नीतीश कुमार ने कहा कि आज कल उनकी पार्टी के लोग बोल रहे हैं, हमारी बहुत उम्र हो गई, उनके नेता की उम्र क्या है? दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसको जहां जाना है जाए, किसी ने रोका थोड़ी है.

'सुशील मोदी सिर्फ ट्वीट कर रहे'
उन्होंने कहा कि जेपी मूवमेंट में वही (सुशील) थे, उनको किस जगह और किस हाल में बीजेपी ने रखा है. दिन में 10 से 15 बार ट्वीट करते हैं लेकिन कुछ मिल रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि इतिहास निकाल करके देख लीजिए, हमने इनका कितना साथ दिया. अभी इन लोगों की क्या भूमिका है? इसी पार्टी में जो लोग पहले थे, वो कितने अच्छे थे, छह साल तक काम करने का मौका मिला.

Trending news