इस्तीफा देने वाले हैं चिराग पासवान? आखिर एक मिनट में मंत्री पद त्याग देने की क्यों कही बात? जानिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2454480

इस्तीफा देने वाले हैं चिराग पासवान? आखिर एक मिनट में मंत्री पद त्याग देने की क्यों कही बात? जानिए

Chirag Paswan Statement: पटना में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में चिराग पासवान ने एक बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है. चिराग पासवान ने कहा कि अगर मुझे कहीं से अपने समाज के लोगों की परेशानी दिखी तो मैं एक मिनट में मंत्री पद त्याग दूंगा.

चिराग पासवान (File Photo)

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के एक बयान ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है. चिराग पासवान मे पटना में एक कार्यक्रम में कहा कि अगर मुझे कहीं से अपने समाज के लोगों की परेशानी दिखी तो मैं एक मिनट में मंत्री पद त्याग दूंगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं चाहे किसी भी गठबंधन में रहूं या किसी भी मंत्री पद पर रहूं, इससे फर्क नहीं पड़ता है.

बिहार की राजधानी पटना के एसके मेमोरियल हॉल में 30 सितंबर, 2024 दिन सोमवार को चिराग पासवान पार्टी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ये बयान दिया है. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन मुझे लगेगा कि संविधान के साथ और आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है, मैं उसी वक्त मंत्री पद को लात मार दूंगा. जैसे मेरे पिता ने मारा था.

लोजपा (राम-विलास) के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम अपने समाज के लोगों के साथ हमेशा चलते रहेंगे, चाहे इसके लिए कोई मेरा विरोध क्यों, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा. चिराग पासवान ने आगे कहा कि मैं अपने पिता के रास्ते पर चल रहा हूं.

यह भी पढ़ें:Bihar Flood: चिराग पासवान ने सहरसा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

चिराग पासवान ने कहा कि 28 नवंबर, 2024 को बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा. ध्यान दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसलिए चिराग पासवान फुल चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:आखिर नेपाल से इतना डर क्यों? बिहार को हर साल करता है तबाह: पप्पू यादव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news