'गलती से विधायक बन गया', BJP सांसद ढुल्लू महतो ने अरूप चटर्जी को ये क्या बोला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2610406

'गलती से विधायक बन गया', BJP सांसद ढुल्लू महतो ने अरूप चटर्जी को ये क्या बोला?

Extortion dispute in Dhanbad: बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो और माले विधायक अरूप चटर्जी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. माले विधायक ने कहा कि धनबाद में रंगदारी का मामला चल रहा है. यह दो सांसदों के बीच का मामला है.

बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो और माले विधायक अरूप चटर्जी के बीच जुबानी जंग

Dhanbad Extortion Dispute: धनबाद के बाघमारा में हाल ही में हुई हिंसक झड़प के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. जिले के निरसा से भाकपा माले विधायक अरूप चटर्जी ने बाघमारा की घटना को रंगदारी की लड़ाई करार दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह दो सांसदों के बीच का मामला है. चटर्जी के इस बयान ने धनबाद में सियासी हलचल बढ़ा दी है.

पहले अपने पिता के कारण और अब गलती से विधायक बन गया: बीजेपी सांसद
वहीं, रंगदारी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए धनबाद के बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो ने निरसा में आयोजित एक सभा में अरूप चटर्जी पर तीखा हमला बोला. सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि वह विधायक केवल दया पर बना है. पहले अपने पिता के कारण और अब गलती से विधायक बन गया है. 

ढुल्लू महतो ने अरूप चटर्जी की संपत्तियों की जांच करने की मांग उठाई
बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि वह (अरूप चटर्जी) यह कहता है कि बाघमारा में रंगदारी के लिए दो सांसद आपस में लड़ रहे हैं. इस दौरान ढुल्लू महतो ने अरूप चटर्जी की संपत्तियों की जांच करने की मांग उठाई. ध्यान दीजिए कि अरूप चटर्जी ने बाघमारा की घटना को लेकर कहा था कि यह घटना रंगदारी की लड़ाई है और बाघमारा का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है.

​यह भी पढ़ें:सेक्सटॉर्शन...डेटिंग, लड़कियों को ऐसे फंसाता था भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर, गिरफ्तार

दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी ने धनबाद की राजनीति को गर्म कर दी
बाघमारा की घटना को लेकर दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी ने धनबाद की राजनीति को गर्म कर दी है. जहां एक ओर ढुल्लू महतो ने अरूप चटर्जी की संपत्ति की जांच की मांग की है. वहीं दूसरी ओर अरूप चटर्जी ने बाघमारा की घटनाओं को लेकर दोनों सांसदों पर निशाना साधा है.

रिपोर्ट: नितेश मिश्रा

यह भी पढ़ें:क्या JDU से चुनाव लड़ेंगी पावरस्टार की पत्नी? ज्योति सिंह ने की CM नीतीश की तारीफ

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news