'पहले इंग्लिश सीखे, हाईजैक क्या होता है?' बीजेपी नेता शाहनवाज ने तेजस्वी को घेर लिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592292

'पहले इंग्लिश सीखे, हाईजैक क्या होता है?' बीजेपी नेता शाहनवाज ने तेजस्वी को घेर लिया

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी नेता ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंग्लिश सीखे पहले, हाईजैक क्या होता है, मुख्यमंत्री सबकी सुरक्षा कर रहे हैं.

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

BJP leader Shahnawaz Hussain on Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति में हाईजैक शब्द काफी चर्चा में है. खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हाईजैक करने का आरोप लगाते रहते हैं. इस पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इंग्लिश पता ही नहीं है, हाइजैक वर्ड पता नहीं है, कुछ भी बोल देते हैं. हाईजैक का बटन जहाज में होता है हम भी एविएशन मिनिस्टर रहे हैं तो पता है. 

बीजेपी नेता ने कहा कि कहते हैं कम से कम अपनी अंग्रेजी मजबूत करें, इतने प्रोफेसर है उनकी पार्टी में उनसे अंग्रेजी ठीक कीजिए, हाइजैक क्या होता है? मुख्यमंत्री तो सबकी सुरक्षा कर रहे है बिहार में सुशासन है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं.

बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 5 जनवरी, 2025 दिन रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक थका हुआ नेता बताया, जो अपने होश में नहीं है. पूर्व डिप्टी सीएम ने मोतिहारी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में दो-चार लोग और पटना में दो-चार लोग हैं जो अपने हितों के लिए इस सरकार को चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें:'2005 से पहले सृष्टि थी,उ तो हम पैदा किए है जी!'तेजस्वी ने नीतीश को ये क्या बोल दिया

उन्होंने दावा किया था कि सीएम को हाईजैक कर लिया गया है. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार रिटायर हो चुके हैं और वे कोई फैसला नहीं ले रहे हैं. वे सरकार के कामकाज के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं. प्रेस रिलीज जारी करके काम किया जा रहा है. सरकार रिटायर्ड अधिकारियों की तरफ से चलाई जा रही है.

रिपोर्ट: अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें:3 दिन बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर, किसान की गला काटकर हुई थी हत्या

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news