Bihar News: भाजपा ने जदयू पर उसके कार्यक्रम को विफल करने का आरोप लगाया, आंदोलन की धमकी दी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2073546

Bihar News: भाजपा ने जदयू पर उसके कार्यक्रम को विफल करने का आरोप लगाया, आंदोलन की धमकी दी

Bihar News: बिहार में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पर आरोप लगाया कि वह इस सप्ताह के अंत में प्रसिद्ध समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर पटना में उनके (भाजपा के) द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को विफल करने

फाइल फोटो

पटना: Bihar News: बिहार में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पर आरोप लगाया कि वह इस सप्ताह के अंत में प्रसिद्ध समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर पटना में उनके (भाजपा के) द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को विफल करने की कोशिश कर रही है. 

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ने नीतीश और लालू को लेकर जो बोला, उससे मचेगा बिहार में सियासी बवाल

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में सत्तारूढ़ दल द्वारा टेंट लगाये जाने पर आपत्ति जताते हुए 24 जनवरी को जदयू कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की धमकी दी है. भाजपा ने भी इसी जगह पर आयोजन के लिए प्रशासनिक मंजूरी मांगी थी. 

चौधरी ने कहा, ‘जदयू यहां से कुछ ही किलोमीटर दूर पटना पशु चिकित्सा महाविद्यालय के मैदान में अपना कार्यक्रम आयोजित कर रही है ऐसे में उसे राज्य के बाहर से आने वाले अपने कार्यकर्ताओं के लिए किसी और मैदान की जरूरत क्यों है?’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने नवंबर में ही इस कार्यक्रम की योजना बना ली थी और जिला प्रशासन से मंजूरी मांगी थी लेकिन जदयू ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए दोनों मैदानों को अपने लिए बुक करा लिया. जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा,‘अन्य दलों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के रास्ते में बाधा डालना हमारे चरित्र में नहीं है. प्रशासन से अनुमति मिलने पर ही हम मिलर हाई स्कूल के मैदान पर अपने कार्यकर्ताओं को ठहरा रहे हैं. यदि भाजपा सोचती है कि प्रशासन को हमें अनुमति नहीं देनी चाहिए तो उसकी सोच का कुछ नहीं कर सकते.’ 

जदयू नेता ने कहा, ‘हमने नवंबर में एक भीम संसद का आयोजन किया था इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. आयोजन स्थल वही पशु चिकित्सा कॉलेज का मैदान था लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलर हाई स्कूल मैदान में ठहराया गया था. हम अपने कार्यकर्ताओं को इस ठंड के मौसम उनके हाल पर नहीं छोड़ सकते. अगर भाजपा कोई माहौल बनाना चाहती है तो हम उसकी निंदा करते हैं.’ जिला प्रशासन दोनों दलों के इस विवाद पर अब तक चुप्पी साधे हुए है.
(इनपुट- भाषा)

Trending news