Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने शराबबंदी को बताया असफल तो बीजेपी ने दी बधाई
Advertisement

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने शराबबंदी को बताया असफल तो बीजेपी ने दी बधाई

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा, 'बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है. सिर्फ सरकार और नेताओं के कह देने से कि बिहार में शराबबंदी सफल है यह संभव नहीं है. लेकिन शराबबंदी से बिहार को फायदा जरूर हुआ है.

कुशवाहा ने बिहार में शराबबंदी को असफल बताया.

हाजीपुर: जदयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में शराबबंदी को असफल बताया है. दरअसल, पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछा था कि-क्या बिहार में शराबबंदी सफल है? इस पर जदयू नेता ने कहा-आपको क्या लगता है?

उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा?
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा, 'बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है. सिर्फ सरकार और नेताओं के कह देने से कि बिहार में शराबबंदी सफल है यह संभव नहीं है. लेकिन शराबबंदी से बिहार को फायदा जरूर हुआ है. जितना अधिक शराबबंदी सफल होगा उतना अधिक बिहार को फायदा मिलेगा.'

'कड़ी तोड़ना जरूरी'
जेडीयू नेता ने आगे कहा, 'सरकार शराबबंदी को लेकर नई कौन सी योजना लेकर आई है यह मुझे मालूम नहीं है लेकिन शराब बेचने और पीने वालों में से किसी एक कड़ी को भी तोड़ दिया जाए तो शराबबंदी सफल हो जाएगी.'

'नीतीश कुमार को क्यों समझ नहीं आता'
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा, मैं उपेंद्र कुशवाहा को बधाई देता हूं कि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि प्रदेश में शराबबंदी पूरी तरीके से फेल हो चुकी है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आखिर यह बात क्यों नहीं समझ में आती जो बात उनके सहयोगियों को आ जाती है. जीतन राम मांझी ने भी कई दफे शराबबंदी पर सवाल उठाए हैं.'

वहीं, बीजेपी के आरोपों पर महागठबंधनम में शामिल दल संभल कर बोल रहे हैं. कांग्रेस नेता कुंतल कृष्णन का कहना है कि शराबबंदी एक अच्छी मुहिम है और अगर इस पर समीक्षा करने की जरूरत है तो सरकार करने से पीछे नहीं हटेगी क्योंकि जनहित ही सरकार के लिए सर्वोपरि है.

उपेंद्र कुशवाहा ने गलत नहीं कहा: RJD
आरजेडी प्रवक्ता एज्या यादव का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ भी गलत बात नहीं कहा है. उन्होंने यह कहा है कि शराबबंदी मुहिम और सफल तब होगी जब इसे जन सहभागिता मिलेगी.

जेडीयू ने किया कुशवाहा का बचाव
इधर, जेडीयू प्रवक्ता डॉ सुनील ने कहा, 'उपेंद्र कुशवाहा के बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कोई गलत बात नहीं कहा है. उन्होंने यह कहा कि जन सहभागिता अगर और बढ़ जाए तो शराबबंदी मुहिम और सफल होगी ना कि उन्होंने इसकी असफलता को गिनाया बीजेपी को सिर्फ राजनीति करने से मतलब है.'

(इनपुट-विकास आनंद/रीतेश मिश्रा)

Trending news