Bihar Congress: सीट शेयरिंग पर अभी से अड़ गई कांग्रेस, अखिलेश प्रसाद सिंह ने RJD को दी खुली चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2560221

Bihar Congress: सीट शेयरिंग पर अभी से अड़ गई कांग्रेस, अखिलेश प्रसाद सिंह ने RJD को दी खुली चेतावनी

Bihar Politics: कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से साफ है कि इंडिया ब्लॉक में राजद को झुकाने के लिए अभी से प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो चुकी है. अब देखना होगा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव इसे कैसे हैंडल करते हैं.

अखिलेश प्रसाद सिंह

Bihar Congress On Seat Sharing: बिहार लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक में मतभेद दिखने लगे हैं. सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने अभी से राजद को अपनी मंशा जाहिर कर दी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कहा है कि लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर ही विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा होगा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में 70 से कम सीटों पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2024 लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ये बातें कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सेवा दल के 101वें स्थापना दिवस पर आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में कहीं.

सेवादल को लेकर उन्होंने कहा कि सेवादल कांग्रेस के आंख-कान हैं. किसी भी आपदा के वक्त सेवादल के कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से कार्य करते रहे हैं. संगठन से लेकर कांग्रेस पार्टी के सभी उपलब्धियां में बराबर का रोल रहा है. उसके उपलब्धियां की जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव तैयारी में जुटने का निर्देश दिया. इससे पहले बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम भी कह चुके हैं कि बिहार में न कोई बड़ा भाई है, न कोई छोटा भाई है. सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव में जीत के स्ट्राइक रेट के अनुसार ही होगा.

ये भी पढ़ें- 'परिवारवादी, तानाशाही और हिटलरशाही ने...', वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले विजय सिन्हा

अब यही बयान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दोहराई है. कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से साफ है कि इंडिया ब्लॉक में राजद को झुकाने के लिए अभी से प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो चुकी है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम ने अब लालू परिवार में ही विवाद बढ़ाने की कोशिश की है. उन्होंने महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए लालू परिवार में तीन दावेदार गिना दिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी राजद के खाते में है. अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निर्भर है कि वो किसे मुख्यमंत्री बनाते हैं. वे चाहे तो वे तेजप्रताप यादव को मुख्यमंत्री बना दें या मीसा भारती को, या फिर तेजस्वी यादव को. उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news