Jharkand Vidhan Sabha Chunav 2024: मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद बाघमारा विधानसभा में चुनाव प्रचार की हलचल और तेज हो गई है.
Trending Photos
Jharkand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र इन दिनों हॉट सीट बन गया है. त्रिकोणीय मुकाबले के चलते यहां प्रत्याशी और उनके समर्थक जमकर जोर-आजमाइश कर रहे हैं. इसी बीच, क्षेत्र में चुनावी तनाव बढ़ने का एक नया मामला सामने आया है. धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और रोहित यादव के समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ. निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव का झंडा लगाना एक परिवार को महंगा पड़ गया. बाघमारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के निजी सुरक्षा गार्ड ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया.
इस दौरान सांसद ढुलू महतो का गाड़ियों का काफिला मौके पर रुका रहा.आस पास दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई.पिटाई होता देख भी कोई बचाने नही पहुँचा. मारपीट में व्यक्ति को गम्भीर चोट आई है. वही निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा भाजपा की जमीन खिचक गई खिसक गई है उनके समझ सको को डराया और धमकाया जा रहा है और मारपीट तक किया जा रहा है धनबाद सांसद और भाजपा प्रत्याशी जिस तरीके से कार्य करेंगे इस तरह से जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'माटी, रोटी और बेटी को बचाने के लिए भाजपा जरूरी...', हेमंत सोरेन पर असम के CM का वार
मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद बाघमारा विधानसभा में चुनाव प्रचार की हलचल और तेज हो गई है. सभी प्रमुख प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बना रहे हैं. देखना यह होगा कि चुनावी समर में यह विवाद किस ओर मोड़ लेता है और जनता का फैसला क्या होता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!