क्या किसी को इसलिए छोड़ दिया जाएगा कि वह खास जाति से है... भाजपा में आते ही अजय आलोक का नीतीश पर करारा वार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1671924

क्या किसी को इसलिए छोड़ दिया जाएगा कि वह खास जाति से है... भाजपा में आते ही अजय आलोक का नीतीश पर करारा वार

जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के पूर्व प्रवक्ता डा. अजय आलोक (Dr. Ajay Alok) ने शुक्रवार को रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव (Ashini Vaishnav) की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले ली. बीजेपी की सदस्यता लेते ही अजय आलोक ने अपने चिर परिचित तीखे स्वर में नीतीश कुमार की सरकार पर करारा वार किया.

डा. अजय आलोक, भाजपा नेता

जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के पूर्व प्रवक्ता डा. अजय आलोक (Dr. Ajay Alok) ने शुक्रवार को रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव (Ashini Vaishnav) की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले ली. बीजेपी की सदस्यता लेते ही अजय आलोक ने अपने चिर परिचित तीखे स्वर में नीतीश कुमार की सरकार पर करारा वार किया. बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई को लेकर अजय आलोक ने नीतीश कुमार की सरकार कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. अजय आलोक ने इस मौके पर नीतीश कुमार पलटीमार कहकर भी संबोधित किया और कहा कि नीतीश कुमार ने जो भी किया है, अपने स्वभाव के अनुसार किया है. 

अजय आलोक ने कहा, नीतीश कुमार को बहुत सारे लोग पलटीमार कहते हैं और यह सच्चाई भी है. उन्होंने अपने स्वभाव के मुताबिक काम किया है. आलोक ने कहा, नीतीश कुमार ने ही 87 साल बाद जेल मैन्युअल में संशोधन किया था और यह क्लाॅज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा. अब नीतीश कुमार को पलटी मारकर आनंद मोहन को बाहर निकालना था तो उन्होंने एक बार फिर जेल मैन्युअल को बदल डाला. 

नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए अजय आलोक ने पूछा, अगर यही करना था तो 2012 में जेल मैन्युअल को क्यों बदला गया. उस समय कई कैदी छुटने वाले थे और नीतीश कुमार नहीं चाहते थे कि वे छोड़े जाएं तो जेल मैन्युअल को बदल डाला. अब कैदियों को छोड़ना है तो एक बार फिर जेल मैन्युअल को बदल डाला गया. उन्होंने कहा कि छोड़े गए कैदियों की लिस्ट उठाकर देख लीजिए, एक से बढ़कर एक दुर्दांत अपराधी हैं. 

अजय आलोक ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या किसी दलित की हत्या करने वाले को केवल इसलिए छोड़ दिया जाएगा कि वह किसी खास जाति से है.

Trending news