Muzaffarpur Crime News: बदमाशों ने पुलिस को बताया कि बैंक कर्मी के इशारे पर ही लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा निवासी गौरव कुमार और दिवेश कुमार के रूप में हुई है.
Trending Photos
Muzaffarpur Bank Employee Loot: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने बैंक के कर्मचारियों से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को धर दबोचा. बाइक सवार अपराधियों ने बैंक कर्मचारियों से 1 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए थे और भाग रहे थे. लूट की सूचना मिलने पर पुलिस एक्शन में आई और घेराबंदी करके बदमाशों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पुलिस के सामने लूट की घटना को खोल दी. बदमाशों ने पुलिस को जो जानकारी उससे पुलिस के भी होश उड़ गए. बदमाशों ने बताया कि बैंक कर्मी के इशारे पर ही लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस तरह पुलिस ने महज कुछ ही देर के अंदर पूरे लूट कांड का उद्वेदन कर दिया. पुलिस ने दो लुटेरा समेत एक निजी बैंक के कर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला मुसहरी थाना क्षेत्र के बेदौलिया का है, जहां मुजफ्फरपुर शहर के आमगोला में स्थित निजी बैंक में कार्यरत कर्मचारी अमित कुमार समूह से पैसे का कलेक्शन कर वापस अपने ब्रांच लॉट रहा था. तभी बाइक सवार अपराधियों द्वारा निजी बैंक के कमी से पैसे की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधी पैसे लेकर फरार हो गए हैं. वहीं सूचना मिलते ही मुसहरी थाना प्रभारी ने घटनास्थल के चारों तरफ घेराबंदी करके अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा निवासी गौरव कुमार और दिवेश कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Lakhisarai News: पुलिस ने साइबर फ्रॉड में शामिल पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
वहीं बंधन बैंक में कार्यरत कर्मचारी जिससे अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वह अमित कुमार भी सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव का रहने वाला है. इस पूरे लूट कांड का साजिश उक्त निजी बैंक कर्मी ने ही रची थी. घटना होने के बाद वह मासूम बनाकर पुलिस के सामने लूट की बात कही, लेकिन जब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों ने ही पूरे लूट कांड का खुलासा करते हुए इस पूरे साजिश में बैंक कर्मी अमित कुमार का ही हाथ बताया है.
रिपोर्ट- मणितोष कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!