NEET PG Exam 2024: NEET PG परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक हुई, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हो चुकी है और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा चल रही है.
Trending Photos
पटना: NEET PG 2024 की परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की गई है और इस बार इसे दो शिफ्ट्स में किया जा रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक थी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. यह पहला मौका है जब NEET PG परीक्षा दो शिफ्ट्स में हो रही है. पहले यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में होती थी.
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार परीक्षा को दो शिफ्ट्स में आयोजित करने की वजह से परिणाम तैयार करने के लिए एक नई प्रक्रिया अपनाई जाएगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि परीक्षा के रिजल्ट को नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के जरिए तैयार किया जाएगा. NBEMS ने स्पष्ट किया है कि NEET PG 2024 के रिजल्ट के लिए वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो अभी AIIMS-नई दिल्ली द्वारा एक से अधिक शिफ्ट्स में आयोजित परीक्षाओं के लिए उपयोग की जाती है. इसमें INI-CET जैसी परीक्षाएं भी शामिल हैं.
इसके अलावा बता दें कि प्रत्येक शिफ्ट के लिए परीक्षा के रिजल्ट को रॉ स्कोर और प्रतिशत के रूप में तैयार किया जाएगा. कुल अंकों के प्रतिशत की गणना 7 दशमलव स्थानों तक की जाएगी. यदि किसी उम्मीदवार के अंक समान हैं, तो टाई को तोड़ने के लिए आयु के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. यानी, उम्र के हिसाब से अधिक उम्र वाले को उच्च रैंक दी जाएगी. साथ ही सभी शिफ्ट्स के अंकों के प्रतिशत को एक ओवरऑल मेरिट लिस्ट या रैंकिंग प्राप्त करने के लिए एक साथ जोड़ा जाएगा. ओवरऑल मेरिट या रैंकिंग रॉ स्कोर के प्रतिशत पर आधारित होगी. यदि किसी के प्रतिशत समान हैं, तो आयु के आधार पर रैंक तय की जाएगी. इस तरह से NEET PG 2024 के रिजल्ट को एक समान और न्यायपूर्ण तरीके से तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़िए - प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा- बिहार में एक घंटे में खत्म कर दूंगा शराबबंदी