Bihar Flood: उफान पर है सुपौल की कोसी नदी, बैराज से छोड़ा गया पानी, इन इलाकों में बने बाढ़ के हालात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1780292

Bihar Flood: उफान पर है सुपौल की कोसी नदी, बैराज से छोड़ा गया पानी, इन इलाकों में बने बाढ़ के हालात

Bihar Flood: सुपौल और किशनपुर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों पर बाढ़ का पानी 1 फीट बढ़ गया है. जिससे ना केवल अपराधियों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है बल्कि सड़क टूटने का खतरा भी बढ़ गया है.

Bihar Flood: उफान पर है सुपौल की कोसी नदी, बैराज से छोड़ा गया पानी, इन इलाकों में बने बाढ़ के हालात

सुपौल: कोसी बराज से बीते 24 घंटे से लगातार डेढ़ लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी को छोड़ा जा रहा है. शुक्रवार की रात 10:00 बजे तक कोसी नदी का इस साल का सर्वाधिक एक लाख 69010 क्यूसेक पानी को छोड़ने का काम किया गया. 

बता दें कि कोसी तटबंद के अंदर के इलाकों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. सुपौल जिले के कोसी तटबंध के भीतर किशनपुर प्रखंड के दुबियाही पंचायत के वार्ड नंबर 2 और 3 में बाढ़ का पानी गांव में घुस जाने से रह रहे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वही सुपौल और किशनपुर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों पर बाढ़ का पानी 1 फीट बढ़ गया है. जिससे ना केवल अपराधियों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है बल्कि सड़क टूटने का खतरा भी बढ़ गया है.

गांव के ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ जैसे हालात होने की वजह से घर बार कहां छोड़कर जाएं की बातें करते हुए सरकारी तंत्र से मुआवजे और राहत की मांग की है. बाढ़ की वजह से इलाके में रह रहे लोग परेशान हैं.

इनपुट- मोहन प्रकाश सुपौल

ये भी पढ़िए-  Sawan 2023: भगवान भोलेनाथ का ऐसा मंदिर जहां पूरे सावन नहीं होती पूजा-अर्चना, जानें इसका रहस्य

 

Trending news