Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा के बागी होने के बाद, बिहार की राजनीति में बयानों की बाढ़ आ गई है. जहां, कुशवाहा खुद सीएम नीतीश कुमार को लगातार निशाने पर ले रहे हैं तो वहीं, उन पर जदयू समेत अन्य पार्टियों के नेता भी हमलावर हो रहे हैं
Trending Photos
पटनाः Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार में चल रही रार अब सार्वजनिक हो चुकी है. दोनों ही नेता लगातार एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. जहां कुशवाहा लगातार राजद के साथ जदयू की डील की बात कह रहे हैं तो वहीं जदयू समेत अन्य दलों के नेता उन पर जमकर निशाना साध भी रहे हैं. इसी कड़ी में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस का नाम भी जुड़ गया है. बिहार में कांग्रेस ने कुशवाहा के लगातार ऐसी बयानबाजी के बाद उन्हें मानसिक संतुलन खो देने वाला व्यक्ति करार दिया है. यह बयान कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की ओर से आया है.
भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने की टिप्पणी
उपेंद्र कुशवाहा के बागी होने के बाद, बिहार की राजनीति में बयानों की बाढ़ आ गई है. जहां, कुशवाहा खुद सीएम नीतीश कुमार को लगातार निशाने पर ले रहे हैं तो वहीं, उन पर जदयू समेत अन्य पार्टियों के नेता भी हमलावर हो रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस की ओऱ से बयान आया है कि 'उपेंद्र कुशवाहा ने मानसिक संतुलन खो दिया है.'कांग्रेस विधायक दल के नेता और भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा ने भागलपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि 'उपेंद्र कुशवाहा को इलाज की जरूरत है.'
जनता को सरकार चुनती है: अजीत
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि 'जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा अभी तक कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हिस्सा चाहिए. अब तेजस्वी यादव के बारे में बोलने लगे कि 10 फीसद लोग ही आरजेडी के सत्ता में हैं. उन्हें यह पता नहीं है कि जो भी सरकार बनती है उसे जनता चुनती है.' उन्होंने कहा कि ' बिहार में महागठबंधन की सरकार है. कांग्रेस हर जाति, धर्म और समुदाय के लोगों को लेकर चलती है.उपेंद्र कुशवाहा का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. पहले उन्हें इलाज कराना चाहिए.'