Trending Photos
पटना:Trains Cancelled: बिहार से चलने वाली 8 ट्रेनों को रेलवे ने 1 अप्रैल से रद्द करने का फैसला किया है. इसके साथ ही रेलवे ने 22 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. रेलवे ने ये फैसला छपरा ग्रामीण-गोल्डनगंज के मध्य पटरियों पर चल रहे तकनीकी काम के चलते लिया है. पटरियों पर चल रहे काम के कारण इस रूट पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन एक अप्रैल को बाधित रहेगा. वहीं कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाने का निर्णय चलाया गया है. रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे ने ट्रेन नंबर 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15080 गोरखपुर - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष ट्रेन, 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन, 03215 पटना-थावे विशेष ट्रेन, 03216 थावे- पटना विशेष ट्रेन, 05242 पचदेवरी हाल्ट - सोनपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन और 05241 सोनपुर-पचदेवरी हाल्ट अनारक्षित विशेष ट्रेन को एक अप्रैल को रद्द कर दिया है.
इन ट्रेनों का बदला रूट
- 31 मार्च को चलने वाली 02564 नई दिल्ली - बरौनी विशेष गाड़ी गोरखपुर कैंट- नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी
- 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस को 31 मार्च को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 31 मार्च को चलने वाली 15708 अमृतसर- कटिहार एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट- - नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
- 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 1 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर--नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्तेसे चलाई जाएगी.
- 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी को भी 1 अप्रैल इसी बदले हुए रूट से चलाई जाएगी.
- 31 मार्च को 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाने का फैसला लिया गया है.
- 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को भी 1 अप्रैल को इसी बदले हुए मार्ग से चलेगी.
- 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस भी 31 मार्च को इसी परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएगी.
- 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को 31 मार्च को बदले हुए मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.