मधुबनी के ऐतिहासिक मंदिर में चोरी की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार ऐतिहासिक काली मंदिर में चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरों ने मंदिर से चांदी का मुकुट, झूमर दानपेटी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली है.
Trending Photos
मधुबनी : मधुबनी के प्रसिद्ध मंदिरों में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. विगत एक माह में जिले के कई प्रसिद्ध मंदिरों में लाखों की चोरी हुई है. कलुआही के कालिका पुर गांव स्थित काली मंदिर में तिसरी बार चोरी हुई है. पुलिस मंदिर संचालकों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मंदिर में हो चुकी लाखों रुपये की चोरी
बता दें कि मधुबनी के ऐतिहासिक मंदिर में चोरी की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार ऐतिहासिक काली मंदिर में चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरों ने मंदिर से चांदी का मुकुट, झूमर दानपेटी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली है. काली मंदिर परिसर सहित गांव के अन्य घरों में बार-बार चोरी की घटना घटित होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.
मंदिर के सचिव केवल झा ने कहा कि रात करीब नौ बजे मंदिर में आरती के बाद पुजारी समेत अन्य ग्रामीण अपने अपने घर चले गए. अहले सुबह चार बजे पूजा-अर्चना और आरती के लिए पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि स्टोर रूम के गेट का ताला टूटा हुआ था. आलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था. जिसमें रसीद से प्राप्त तीन हजार रुपये गायब थे. महादेव मंदिर के ग्रील का ताला टूटा हुआ था. काली मंदिर के ग्रील में लगा जंजीर कटा हुआ था और मुकुट गायब था. काली मंदिर गेट के बाहर रखा दानपेटी का भी ताला टूटा था. काली मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है चोरों ने सीसीटीवी कैमरा व सीसीटीवी डिस्प्ले तोड़कर अपने साथ ले गए. पुलिस जांच में जुट गई है.
इनपुट- इनपुट- बिंदु भूषण