Thanksgiving Day: कहने को Thanks बहुत छोटा सा शब्द होता है, लेकिन ये एक शब्द काफी पावरफुल होता है. अगर इस शब्द को दिल से किसी को बोल दिया जाए, तो रिश्ता और गहरा हो जाता है.
Trending Photos
Thanksgiving Day: कहने को Thanks बहुत छोटा सा शब्द होता है, लेकिन ये एक शब्द काफी पावरफुल होता है. अगर इस शब्द को दिल से किसी को बोल दिया जाए, तो रिश्ता और गहरा हो जाता है. दोनों के बीच के कई शिकवे खत्म हो जाते हैं और आपसी प्रेम व सम्मान की भावना मन में प्रबल हो जाती है. अगर आप भी किसी से बहुत प्यार करते हो तो थैंक्सगिविंग डे पर आप उसे थैंक्स कह सकते है. हर साल थैंक्सगिविंग डे नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है. बता दें कि थैंक्सगिविंग आज ही 24 नवंबर को है.
जैसा कि आप सब भी जानते ही है कि हमारे जीवन में ऐसे तमाम परिजन, दोस्त और ऐसे लोग होते हैं, जो हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं. जिन्हे हम सही मायने में हमारे शुभचिंतक कह सकते हैं, लेकिन उन्हें कभी हम थैंक्स नहीं बोल पाते है. थैंक्सगिविंग डे को लोग घरों में सेलिब्रेशन करते हैं और एक-दूसरे को तोहफे देकर थैंक्स बोलते हैं. चलिए आपको बताते है कि थैंक्स गिविंग डे को आखिर क्यों मनाया जाता है और क्या है इसका इतिहास.
थैंक्सगिविंग डे की शुरुआत
थैंक्सगिविंग डे को लेकर कहीं प्रचलित मान्यताएं भी है. इस डे के बारे में अमेरिका के लोगों का कहना है कि इस दिन की शुरुआत साल 1565 में फ्लोरिडा से हुई थी. इस डे को पहली बार सेंट औगुस्त ने सेलिब्रेट किया था. वहीं कनाडा में इस फेस्टिवल को अक्टूबर महीने के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है. साल 1789 में जॉर्ज वाशिंगटन ने दिन को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की सरकारी घोषणा की थी. इसके बाद से इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाने लगा.
जानें थैंक्सगिविंग डे का महत्व
थैंक्सगिविंग डे बेहद खास दिन है. इस दिन एक-दूसरे को थैंक्स बोलना चाहिए. पहले इस दिन को हार्वेस्ट डे के नाम से जाना जाता था. इस दिन कई तरह के पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं और एक-दूसरे के साथ शेयर किया जाता है. आप एक-दूसरे को थैंक्स बोलने के लिए तोहफे का सहारा ले सकते हैं और बच्चों को चॉकलेट बांट सकते हैं.
इन खास संदेश से बोले थैंक्स
- मेरा दिल खुशी और कृतज्ञता से भर गया है
क्योंकि मेरे पास आप जैसा दोस्त है।
मैं आपको शानदार थैंक्सगिविंग डे की शुभकामना देता हूं।
हैप्पी थैंक्सगिविंग!
- नवंबर का महीना शुक्रगुजार होने का है,
उन लोगों को याद करने और गले लगाने का समय,
जो हमारे जीवन को पूरा करते हैं.
मैं कई चीज़ों के लिए शुक्रगुजार हूं,
लेकिन मैं आपके लिए सबसे ज्यादा आभारी हूं।
हैप्पी थैंक्सगिविंग डे
- ना चांद की चाहत,
ना सितारों की फरमाईश,
हमेशा आपका साथ मिले मेरी बस यही ख्वाहिश।
सभी चीजों के लिए आपका शुक्रिया।
हैप्पी थैंक्सगिविंग डे
-किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नजरों में समां कर,
पलकों पर सजा दिया।
हैप्पी थैंक्सगिविंग डे
यह भी पढ़ें- Neha Malik photoshoot: वाइट कलर के आउटफिट में एक्ट्रेस नेहा मलिक ने ढाया कहर, ठंड में छुड़ाये पसीने, देखें फोटो