बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज को लेकर राजनीति का तापमान बढ़ गया है. आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप ने कहा कि वे नीतीश कुमार को मकर संक्रांति भोज का न्योता नहीं देंगे और उन्हें घर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. इस बयान से राजनीतिक माहौल और भी गरमा गया है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित होने वाला पारंपरिक चूड़ा-दही भोज इस बार भी सियासी गलियारों में चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है. आरजेडी, एलजेपी (आर), कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यालयों और आवासों पर इस भोज का आयोजन कर रहे हैं. इन भोजों के बीच सबसे अहम कार्यक्रम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर हो रहा चूड़ा-दही भोज है. राबड़ी आवास पर लोगों के आने का सिलसिला जारी है.
इस बार लालू यादव ने अपने आवास पर सिर्फ कुछ चुनिंदा नेताओं को ही आमंत्रित किया है. कुछ साल पहले तक उनका घर पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों के लिए भी खोला जाता था, लेकिन अब यह विशेष रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए रखा गया है. लालू के इस बदलाव से यह भोज और भी चर्चा में है.
वहीं, चिराग पासवान के घर पर हुए भोज की भी चर्चा हो रही है. चिराग के दफ्तर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाग लिया. नीतीश कुमार ने चिराग को 12 बजे भोज में आमंत्रित किया था, लेकिन वे 10 बजे ही वहां पहुंच गए. हालांकि, चिराग उस समय कार्यालय में मौजूद नहीं थे. उनके स्थान पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपस्थित थे. नीतीश कुमार वहां लगभग 10 मिनट तक रहे और फिर वहां से निकल गए.
वहीं लालू परिवार ने इस बार दही-चूड़ा भोज को लेकर राजनीति में नए कयासों को हवा दी है. पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब उनसे नीतीश कुमार के महागठबंधन में लौटने को लेकर सवाल किया गया, तो मीसा ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है और धैर्य रखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश और लालू यादव के बीच भाईचारे का रिश्ता है, इसलिए बुलाने की जरूरत नहीं है. साथ ही, मीसा ने हिंदू धर्म का हवाला देते हुए कहा कि अच्छे कार्य खरमास के बाद शुरू होते हैं और अब सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियां तेज करेंगे.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मकर संक्रांति के भोज को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है और अब आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को मकर संक्रांति का न्योता देने का मन नहीं है और उन्हें घर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढें- बिहार में पेट्रोल पंपों को 15 दिनों में सुधार लाने का अल्टीमेटम, वरना लाइसेंस होगा रद्द
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!