बिहार में छात्रों पर अभद्र टिप्पणी करने पर हुई शिक्षक की पिटाई, देखें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1771590

बिहार में छात्रों पर अभद्र टिप्पणी करने पर हुई शिक्षक की पिटाई, देखें पूरा मामला

छात्रों का आरोप है कि शिक्षक छात्रों पर भद्दे कमेंट्स कर रहा था और क्लास में गलत व्यवहार कर रहा था. छात्र उनके रवैये से नाराज हो गए और उन्होंने कुछ स्थानीय युवाओं को बुला लिया.

बिहार में छात्रों पर अभद्र टिप्पणी करने पर हुई शिक्षक की पिटाई, देखें पूरा मामला

पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक को छात्रों पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद पीटा गया. इस मामले में पुलिस को शिकायक की गई तो पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपी छात्रों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक जिले के घोड़ासहन इलाके में एक कोचिंग संस्थान चलाता था. छात्रों का आरोप है कि शिक्षक छात्रों पर भद्दे कमेंट्स कर रहा था और क्लास में गलत व्यवहार कर रहा था. छात्र उनके रवैये से नाराज हो गए और उन्होंने कुछ स्थानीय युवाओं को बुला लिया. शिक्षक को आम के बाग में बुलाया गया और कथित तौर पर पीटा गया. शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

घोड़ासहन थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम कोचिंग शिक्षक का आवेदन पुलिस को मिला है. एसएचओ ने कहा, “सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो सामने आया. हम घटना की जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट के बाद एफआईआर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़िए-  महागठबंधन सरकार के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा, तेजस्वी के इस्तीफे की मांग तेज

 

Trending news