बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहार में बेगूसराय की घटना अपराध की चरम सीमा है. बेगूसराय में साइको किलर ने जिस तरीके से गोलियां बरसाईं उसको लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहार में अब अपराध की चरम सीमा है.
Trending Photos
पटनाः Firing in Begusarai:बीजेपी के एमएलसी राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा है कि जंगलराज वापस आ गया है जनता में खौफ है सुशासन कहां है हम लोग ढूंढ रहे हैं. बेगूसराय में हुए घटना को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एमएलसी संजय मयूख ने कहा है कि नीतीश कुमार कहते हैं, बिहार में सुशासन की सरकार है, हम लोग सुशासन को ढूंढ रहे हैं. आखिर सुशासन है कहां पर जिस तरीके से गोलीबारी हुई है. लोग डरे हुए हैं. दोबारा से जंगलराज हमें देखने को मिल रहा है. इन अपराधियों को सत्ता का ही शह मिल रहा है तभी अपराधी इस तरीके से बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भी की आलोचना
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहार में बेगूसराय की घटना अपराध की चरम सीमा है. बेगूसराय में साइको किलर ने जिस तरीके से गोलियां बरसाईं उसको लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहार में अब अपराध की चरम सीमा है जहां पर अपराध हुआ है वहां पर कई पुलिस स्टेशन है इसके बाद भी अपराधी बेखौफ जिस तरीके से गोलियां चलाएं उसमें से एक की मौत भी हो गई यह दुखद है लेकिन अब सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहा है अपराधियों पर अपराधी अब बेखौफ घूम रहे हैं.
भागलपुर पुलिस भी अलर्ट पर
बेगूसराय में घटी घटना के बाद भागलपुर पुलिस भी अलर्ट पर है. मामले को लेकर एसएसपी बाबू राम ने बताया की बेगूसराय की घटना के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. पुलिस गश्ती में किसी भी तरह की कोताही ना बरतें. वहीं घटना की सूचना होने पर त्वरित उस पर कार्रवाई करने का उन्होंने आदेश दिया है. वही कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. अलर्ट को लेकर पूरे जिले मे पुख्ता तरीके से गस्ती करने के निर्देश दिए गए है.