पापा को कुछ हो गया तो दिल्ली की कुर्सी हिलाकर रख देंगे, लालू प्रसाद से पूछताछ पर उबलीं रोहिणी आचार्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1599449

पापा को कुछ हो गया तो दिल्ली की कुर्सी हिलाकर रख देंगे, लालू प्रसाद से पूछताछ पर उबलीं रोहिणी आचार्य

CBI Raid Rohini Achraya Tweet: रोहिणी आचार्य लगातार ट्वीट में अपने तीखे तेवर से केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं.

पापा को कुछ हो गया तो दिल्ली की कुर्सी हिलाकर रख देंगे, लालू प्रसाद से पूछताछ पर उबलीं रोहिणी आचार्य

पटनाः CBI Raid Rohini Achraya Tweet: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में जारी सीबीआई रेड के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं. वह लगातार ट्वीट करके केंद्र व भाजपा की सरकार पर निशाना साध रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है, अगर पापा को कुछ हो गया तो छोड़ूंगी नहीं...

इसके साथ ही उन्होंने लगातार ट्वीट पर ट्वीट कर तीखे वार किए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे जितना तू मार ले छापा, जनता मारेगी 2024 में छापा' उनकी बानगी यहां देख सकते हैं.

''चाहे जितना तू मार ले छापा 
जनता मारेगी 2024 में छापा..

जन-जन में दे दो यहीं संदेशा
लालू जी और तेजस्वी को कैद करने का 
भाजपा ने चाल चला है 
अंग्रेजी सत्ता के जैसा..

जब-जब आई है इस देश पर विपदा
तब-तब लालू जी जैसे जननायक ने
दिखाई है अपनी जनाधार की लीला... ''

 

इसलिए सीबीआई ने डाली रेड
असल में ये रेड जमीन के बदले नौकरी देने के मामले को लेकर हो रही है. 2004 से 2009 के बीच लालू यादव रेल मंत्री थे. इस दौरान उन पर जमीन के बदले रेलवे में कुछ लोगों को नौकरी देने का आरोप है. इस मामले की सीबीआई जांच हो रही है. उसने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी दो बेटी समेत 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इनमें से 14 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है. इस मामले में अदालत ने 14 मार्च को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्री मीसा भारती को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है.

 

Trending news