Republic Day 2024: 74वां या 75वां? एक क्लिक में जानें कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा इस साल
Advertisement

Republic Day 2024: 74वां या 75वां? एक क्लिक में जानें कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा इस साल

Republic Day 2024: हर साल  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जोश और उत्साह से मनाया जाता है. साल 1950 में भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया. इस साल 26 जनवरी को देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. 

Republic Day 2024: 74वां या 75वां? एक क्लिक में जानें कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा इस साल

Republic Day 2024: हर साल  गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी को जोश और उत्साह से मनाया जाता है. ब्रिटिश सरकार के 200 सालों के राज के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. इसके बाद 26 जनवरी 1950 में भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ और इसे लागू किया गया. आजादी के इतने सालों बाद भी देश के कई लोग इस कंफ्यूजन में रहते है कि इस साल कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. हालांकि आप भी इस बात को लेकर जरूर कंफ्यूज होंगे कि इस साल 74वां या 75वां कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. आज हम आपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करेंगे. 

इस साल कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा?
आप सभी की कंफ्यूजन को दूर करते हुए हम आपको बता देते है कि इस साल 26 जनवरी को देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. आइए आपको समझाते है कि इस साल 75वां गणतंत्र दिवस कैसे है. दरअसल, पहली बार 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू होने पर गणतंत्र दिवस मनाया गया था. इसके बाद 1951 में देश का दूसरा गणतंत्र दिवस और गणतंत्र की पहली वर्षगांठ थी.  

दिवस और वर्षगांठ में कंफ्यूजन?
हालांकि कई लोग दिवस और वर्षगांठ में भी कंफ्यूज रहते है. दिवस यानी वो दिन जो उस त्यौहार से संबंधित है. उसे हर साल दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं वर्षगांठ एक साल पूरा होने पर कहा जाता है. उदाहरण के लिए जब आप किसी इवेंट या दिन का एक साल पूरा कर लेते हैं तो उसे वर्षगांठ कहते है. इसलिए इस साल भारत के गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ है और 75वां देश का गणतंत्र होगा. 

सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भारत बना था गणतंत्र राष्ट्र 
हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के राष्ट्रपति इंडिया गेट के राजपथ पर तिरंगा झंडा फहराते हैं. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर एक गणतंत्र राष्ट्र बना था. उसके ठीक 6 मिनट बाद 10 बजकर 24 मिनट पर भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने शपथ ली थी. 

यह भी पढ़ें- Republic Day 2024: पटना में रिपब्लिक डे परेड के लिए हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, जानें इस बार क्या होगा खास

Trending news