Horoscope 21 December 2022: मेष वाले षडयंत्र से बचकर रहें, वृश्चिक वालों के लिए दिन बेहतर, जानें अपनी राशि का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1494338

Horoscope 21 December 2022: मेष वाले षडयंत्र से बचकर रहें, वृश्चिक वालों के लिए दिन बेहतर, जानें अपनी राशि का हाल

आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान गणपति को समर्पित है. इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा की जाती है.

(फाइल फोटो)

पटनाः Aaj ka Rashifal 21 December, Horoscope Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान गणपति को समर्पित है. इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा की जाती है. बुधवार के दिन भगवान गणपति को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करनी चाहिए. भगवान गणपति को इस दिन लड्डू या मोदक का भोग लगाना चाहिए.ऐसी मान्यता है कि गणपति जी विघ्नहर्ता हैं और अपने भक्तों के जीवन परेशानी और संकटों को दूर कर देते हैं.विघ्नहर्ता रिद्धि-सिद्धि के भी दाता हैं ऐसे में उनकी पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.आज प्रदोष व्रत भी है ऐसे में भगवान शंकर की अराधना और पूजा के साथ व्रत के लिए यह दिन सर्वोत्तम है. 

चलिए जानते हैं कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

मेष : आप किसी गुप्त कार्य योजना या षडयंत्र का शिकार होंगे. उच्चाधिकारी आपके कार्य से नाराज होंगे. सेवानिवृत्ति या पेंशन संबंधी कार्य आसानी से पूर्ण होंगे.  
क्या करें- आर्थिक जीवन में  थोड़ा बदलाव लाएं जिससे पैसों का निवेश हो सके. 
क्या नहीं करें- अनर्गल वार्तालाप नहीं करें.
उपाय-सुंदरकाण्ड का पाठ करें. श्री हनुमान जी की तस्वीर के आगे चमेली के तेल का दीपक करें.
 
वृषभ : स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.  परंतु इस समय आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी. आप बात-बात पर क्रोध करेंगे तथा सन्तति पक्ष से आप चिन्तित रहेंगे.
क्या करें- मानसिक रूप से संतुष्टि प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच रखें.
क्या नहीं करें- साझेदारी आदि में कागजी कारवाई में जरा भी लापरवाही न बरतें.
उपाय- गरीब बच्चों कॉपी किताब दान करें.
 
मिथुन : आज आप बुद्धिमत्तापूर्वक व धैर्य से काम लें. आय के साधनों में वृद्धि के उपाय कारगर होंगे. आप ऐशो-आराम के साधनों पर खुलकर खर्च करेंगे. विद्यार्थी वर्ग पहले से बेहतर कर पाएंगे. इनका ध्यान अपने लक्ष्य पर रहेगा. 
क्या करें- जीवन के उतार-चढ़ाव से नयी सीख लें.
क्या नहीं करें- ज्यादा उतावलापन नुकसानप्रद ही होता है, अतः इससे बचें.
उपाय- गौ माता को हरा चारा और हरी सब्जियां खिलाएं तथा किसी गौशाला में यथाशक्ति दान करें.
 
कर्क : आपका प्रभाव व पराक्रम आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ जायेगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से निजात मिल सकती है. व्यापार में कोई बड़ा ऑर्डर आपको प्राप्त हो सकता है. 
क्या करें- जीवन में प्रफुल्लित रहना है या तनाव मुक्त रहना है तो सदैव सच बोले व सच का साथ दें.
क्या नहीं करें- छल-कपट से दूर रहें.
उपाय- श्री लक्ष्मी जी की उपासना करें व हरी सब्जियों का दान करें.

सिंह : आर्थिक मामलों में फिलहाल हाथ थोड़ा तंग रह सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय लाभकारी रहेगा. शोध, अनुसंधान की प्रवृत्ति रहेगी. रुपयों-पैसों के मामले में किसी पर विश्वास नहीं करें. 
क्या करें - आर्थिक लाभ के योग हैं अतः जमकर मेहनत करें.
क्या ना करें- दो नंबर के कामों को भी टालें.
उपाय- श्वेत वस्त्र या श्वेत वस्तुओं का दान करें.

कन्या  : नैतिकता से जुड़े मसले ध्यान आकर्षित करेंगे. कुछ विशेष कार्यों को सम्पन्न कर सकते है. ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया’ वाली कहावत चरितार्थ होगी. पैसा जितनी तीव्रता से आएगा, उतनी तीव्रता से खर्च भी हो जाएगा.
क्या करें-प्रार्थना,ध्यान,धार्मिक कार्य,मेडिटेशन करें.
क्या नहीं करें- किसी से वाद विवाद नहीं करें.
उपाय- शिवजी की पूजा करें व दुर्गा कवच का पाठ करें.
 
तुला : फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखें. किसी मित्र, रिश्तेदार या परिचित के साथ अनहोनी हो सकती है. बुद्धिमत्ता व विवेक से आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जिससे शत्रु व विरोधी भी आपकी बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करेंगे.
क्या करें- घर में नकारात्मकता दूर करने के लिए समुद्री नमक का पोछा लगाएं.
क्या नहीं करें- निंदा नहीं करें.
उपाय- घर में गोमूत्र का छिड़काव करें.

वृश्चिक : घर में कोई नवीन सामग्री की खरीद-फरोख्त होगी. सामाजिक जीवन का दायरा बढ़ेगा. पैसों की आवक होगी. विरोधी परास्त होंगे. आप दोगुने जोश और उत्साह से प्रत्येक काम को निपटाएंगे. 
क्या करें- पराई स्त्री को मां या बहन का दर्जा दें.
क्या नहीं करें- किसी भी बेमानी बात या वस्तु की जिद्द ना करें, इसका आगे चलकर परिणाम नकारात्मक रहेगा.
उपाय- लाल वस्तुओं का दान करें व सूर्य को अर्घ्य दें.

धनु  : विपरीत लिंगी व्यक्ति का साथ आपकी उन्नति में सहायक बनेगा. आप अपनी क्षमताओं व योग्यताओं का भरपूर इस्तेमाल व प्रयोग करेंगे, उसका यथोचित लाभ भी आपको प्राप्त होगा.
क्या करें-मन्दिरों में बिजली का सामान दान करना चाहिए. पाप से डरें.
क्या नहीं करें- विद्युत चोरी नहीं करें एवं गलत सम्पत्ति ना खरीदें.
उपाय-श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और सकारात्मक सोच रखें.

मकर : महिलाओं को पारिवारिक मामलों वांछित सफलता की प्राप्ति होगी. काम-काज में थोड़ी सी भी लापरवाही ना करें, अन्यथा इसका खामियाजा आपको आर्थिक नुकसान के रूप में भुगतना पड़ सकता है.
क्या करें-व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए व्यापारिक यात्रा करें, लोगों से मिले-जुलें.
क्या नहीं करें-स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल नहीं करें. शेड्यूल बिजी रखें.
उपाय-बैल को गेहूं की रोटी में गुड़ डालकर खिलायें.
 
कुंभ : पूर्ण रूप से समर्पित होकर किसी भी काम को करेंगे और जब तक पूर्ण नहीं होता, आप रूकेंगे नहीं. मेहमानों को आगमन होगा. आप उनका स्वागत-सत्कार पूरे जोश व समर्पित भाव से करेंगे.
क्या करें- आज आप मन की शांति के लिए इसी कन्या को भोजन कराएं और यथाशक्ति दक्षिण दें.
क्या ना करें- किसी भी गरीब या बुजुर्ग व्यक्ति का दिल ना दुखाएं उसे जाने अनजाने में कोई ठेस ना पहुंचाएं हो सके तो मदद करें.
उपाय- काली वस्तु, काला कपड़ा तथा सरसों का दान करें.

मीन : राजकीय कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी. किसी पुराने मित्र से मुलाकात मन को सुकून देगी. अधिकारियों की चापलूसी करके अपने कार्यो को पूर्ण कर लेंगे. रूके कार्य गति पकड़ेंगे. नए कार्य की शुरुआत के लिए सही समय है. 
क्या करें- घर आए अतिथि को कुछ खिला-पिलाकर भेजें, यदि वह ज्यादा नहीं रूके तो सिर्फ पानी ही पिलाएं और यदि वह पानी भी नहीं पिए तो कम से कम मुस्कुराकर उससे बातचीत करें.
क्या नहीं करें- अपनों से रूठे नहीं.
उपाय- ‘आदित्य हृदय स्तोत्र’ का पाठ करें. पिता या पिता समान व्यक्ति की सेवा करें.

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Panchang 21 December: पंचांग में आज प्रदोष व्रत, जानिए बुधवार का शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र

Trending news