Rashifal 20 December 2022: सिंह फिजूलखर्ची से बचें,मिथुन को मिलेगा शुभ समाचार, जानें अपना राशिफल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1492882

Rashifal 20 December 2022: सिंह फिजूलखर्ची से बचें,मिथुन को मिलेगा शुभ समाचार, जानें अपना राशिफल

Aaj ka Rashifal 20 December, Horoscope Today: कल मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.

Rashifal 20 December 2022: सिंह फिजूलखर्ची से बचें,मिथुन को मिलेगा शुभ समाचार, जानें अपना राशिफल

पटनाः Aaj ka Rashifal 20 December, Horoscope Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) या फिर सुंदरकांड (Sunderkand Path) का पाठ करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सारी पीड़ाएं और संकटों को दूर कर देते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना हनुमान जी रूठ भी जाते है. कई लोग मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते है. हनुमान जी के व्रत करने के दौरान खास ध्यान रखना पड़ता है. 

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 

मेष राशि - कल मंगलवार के दिन पति-पत्नी के बीच में संबंध मधुर रहेंगे. परिवार आपकी प्राथमिकता पर रहेगा.  
आज क्या करें - मंगलवार के दिन परिवार के सदस्यों से बेहतर संवाद कायम करें.  
आज क्या ना करें - मंगलवार के दिन माता-पिता और गुरुजनों का अपमान ना करें.  

उपाय- मंगलवार के दिन एक मुट्ठी चने की दाल अपने ऊपर से उतारकर पक्षियों को चुगा वे. 

वृषभ राशि - मंगलवार के दिन विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. घर में किसी नवीन मेहमान का आगमन होगा.
आज क्या करें - मंगलवार के दिन पूर्ण रूप से एकत्र होकर अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें. 
आज क्या ना करें - मंगलवार के दिन किसी की आलोचना या निंदा ना करें. 

उपाय- मंगलवार के दिन गायत्री मंत्र का जाप करें और देवी मंदिर के दर्शन करें.  

मिथुन राशि- मंगलवार के दिन चंद्रमा आपकी राशि में परिभ्रमण कर रहे हैं. अतः शुभ समाचार और शुभ संकेत प्राप्त होने वाले हैं.  
आज क्या करें - मंगलवार के दिन जिसको उधार दे रखा है. उस पर पैसा प्राप्ति के लिए दबाव बनाएं.  
आज क्या ना करें - मंगलवार के दिन अभिमान का घमंड में आकर किसी का अपमान ना करें. 

कर्क राशि- मंगलवार के दिन राजकीय कार्य सुगमता से निपट जाएंगे. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
आज क्या करें - मंगलवार के दिन मित्रों का भरपूर सहयोग करें.  
आज क्या ना करें- मंगलवार के दिन षड्यंत्रों के प्रति सावधान रहें.  

उपाय - मंगलवार के दिन देवी मंदिर के दर्शन करें और चावल पक्षियों को चुगा वे.

सिंह राशि- मंगलवार के दिन सारे कार्य समय रहते पूरे हो जाएंगे. हालांकि इसमें मेहनत और धन जरूर लगेगा. 
आज क्या करें - मंगलवार के दिन रिश्तेदारों से मधुर संबंध बनाकर रखें.
आज क्या ना करें - मंगलवार के दिन फिजूलखर्ची ना करें. 

उपाय- मंगलवार के दिन गुड़ गाय को खिलाएं. 

कन्या राशि - मंगलवार के दिन वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, किसी अप्रिय घटना के योग बन रहे हैं.
आज क्या करें- मंगलवार के दिन हर निर्णय बहुत सोच समझ कर लें.
आज क्या ना करें - मंगलवार के दिन आर्थिक मामले में किसी पर भरोसा ना करें. 

उपाय - मंगलवार के दिन ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें.

यह भी पढ़ें- Rashifal 19 December 2022: सोमवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन दो राशियों की किस्मत, जानें अपना राशिफल

Trending news