Rashifal 15 December 2022: सिंह को मिलेगा रोमांश का अवसर, कन्या रुद्राक्ष का करें धारण, जानें अपना राशिफल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1485833

Rashifal 15 December 2022: सिंह को मिलेगा रोमांश का अवसर, कन्या रुद्राक्ष का करें धारण, जानें अपना राशिफल

Today rashifal 15 December 2022: मेष राशि वाले कल गुरुवार के दिन शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे. आप जरूरतमंदों की सहायता करने से पीछे नहीं हटेंगे. मानसिक स्थिति संतोषकारक रहेगी. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि रहेगी.

Rashifal 15 December 2022: सिंह को मिलेगा रोमांश का अवसर, कन्या रुद्राक्ष का करें धारण, जानें अपना राशिफल

पटनाः Today rashifal 15 December 2022, Horoscope today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल गुरुवार का दिन है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. 
 
गुरुवार के दिन सच्चे दिल भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही सभी कष्ट दूर हो जाते है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन जो भी लोग भगवान विष्णु जी की पूजा करते है और व्रत रखते है उनसे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और उन पर धन की वर्षा करती है. उन पर अपनी कृपा बना कर रखती है. बहुत लोग गुरुवार के दिन व्रत भी करते है. 
 
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
 
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 
  
मेष राशि- कल गुरुवार के दिन शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे. आप जरूरतमंदों की सहायता करने से पीछे नहीं हटेंगे. मानसिक स्थिति संतोषकारक रहेगी. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. 
आज क्या करें- गुरुवार के दिन सामाजिक कार्यों में रुचि लें.  
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनों से दूर ना हों.
 
उपाय- गुरुवार के दिन रात्रि को तांबे के पात्र में जल भरकर रखें, प्रातःकाल उस जल को पिएं.
 
वृषभ राशि- गुरुवार के दिन आप जिस चीज से कतराते है, वहीं आपके आंखों के सामने घटित होगी. मन में कई विचार पैदा होंगे. हालांकि बिना हिम्मत हारे आपकों इन सबका सामना करते हुए आगे बढ़ना है. इससे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.  
आज क्या करें- गुरुवार के दिन ज्यादा से ज्यादा अपने खुद के काम पर ध्यान दें.
आज क्या नहीं करें-  गुरुवार के दिन परनिंदा से बचे.
 
उपाय- गुरुवार को दिन रात्रि के समय शयन कक्ष में कपूर जले. 
 
मिथुन राशि- गुरुवार के दिन नौकरी में तरक्की की संभावना है. बॉस, वरिष्ठ जन आपसे प्रसन्न होंगे. आपके द्वारा कुछ भलाई के कार्य सम्पन्न होंगे. जिससे आपको आत्म-संतुष्टि का अनुभव होगा और अनावश्यक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी.
आज क्या करें- गुरुवार के दिन घर की बहन बेटी को खुश रखें.
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन आस-पड़ोस में या सहकर्मी से झगड़ा नहीं करें.
 
उपाय- गुरुवार के दिन खीर का भोग पितरों को लगाएं.
 
कर्क राशि- गुरुवार के दिन आप परिवार और काम की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर चलेंगे. आपके निकट रहने वाले लोगों के साथ आप गर्मजोशी और प्रेम से पेश आएंगे. आपको धन कमाने के लिए अवसर प्राप्त होंगे, जिसका आप पूरा-पूरा फायदा उठाएंगे. 
आज क्या करें- गुरुवार के दिन माता-पिता की सेवा करें.
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन किसी भी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करें.
 
उपाय- गुरुवार के दिन भोजन का चौथाई हिस्सा कुत्ते या गाय को खिलाएं.
 
सिंह राशि- गुरुवार के दिन आपके जीवन में प्रेम, रोमांस के भी खुलकर अवसर आएंगे, जिसका आपको लाभ लेना है. खर्च की भी अधिकता रहेगी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े व्यक्तियों को तरक्की के साधन उपलब्ध होंगे.
आज क्या करें- गुरुवार के दिन विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर ध्यान दें.
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग बिना जानकारी के नहीं करें. 
 
उपाय- गुरुवार के दिन श्री ‘गायत्री मंत्र’ की एक माला का जाप करें.  
 
कन्या राशि- गुरुवार के दिन काम के मामले में शानदार प्रेरणाएं और जबरदस्त नए विचारों का योग है. मित्रों, परिवार के सदस्यों, साथी या प्रेमी के साथ अच्छे संबंध विकसित होंगे. प्रार्थना, ध्यान, धर्म, तन्त्र-मन्त्र का आप पर प्रभाव रहेगा. सामाजिक गतिविधियां आपको लुभाएगी.
आज क्या करें- गुरुवार के दिन कार्य में कड़ी मेहनत करें.
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन काम से बचे नहीं ना ही घबराए.
 
उपाय- गुरुवार के दिन रुद्राक्ष धारण करें.

यह भी पढ़ें- Rashifal 14 December 2022: वृश्चिक को मिलेगा शुभ समाचार, धनु के लिए तनावपूर्ण रहेगा दिन, जानें अपना राशिफल

Trending news