Advertisement
photoDetails0hindi

Ayodhya Ram Mandir Photos: एक क्लिक में देखें अयोध्या का माहौल, तस्वीरों में देखें राम मंदिर के अंदर का नजारा

Ayodhya Ram Mandir Photos: अयोध्या में आज (22 जनवरी) दिन सोमवार को भव्य कार्यक्रम में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इस कार्यक्रम के लिए नगरी दुल्हन की तरह सज गई है. 

1/14

Ayodhya Ram Mandir Photos: अयोध्या में आज (22 जनवरी) दिन सोमवार को भव्य कार्यक्रम में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी.  

 

2/14

श्री राम मंदिर को फुलों को सजाकर पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. जिसकी सुंदरती देख राम भक्त भक्ति के माहौल में गदगद हो रहे है. 

3/14

प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू हो जाएगी और अपराह्न एक बजे तक उसके पूरा होने की उम्मीद है. 

4/14

राम मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गाया है. जिसे देखकर ही भक्त खुशी में झूमते नजर आ रहे है.  

5/14

वहीं मंदिर के ऊपरी हिस्से को भी बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. इस खूबसूरती को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है.   

6/14

आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में दीप जलाकर दिवाली मनाने का आग्रह किया गया है. जिसका उत्साह देश-विदेश में भी देखने को मिल रहा है.   

7/14

राम मंदिर को सजाने के लिए कई रंग-बिरंगे फलों को प्रयोग किया गया है. 

8/14

तस्वीरों में मंदिर की भव्यता अलग ही दिखाई दे रही है. मंदिर के खंभों पर शानदार नक्काशी की गई है.  

 

9/14

वहीं, मंदिर की दीवारों पर मूर्तियों से सजाया गया हैं. प्रभु राम का धाम अद्भुत-अलौकिक छटा दिखाई दे रही है

10/14

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को 2500 क्विंटल फूलों से संवारा गया है. 

 

11/14

बता दें कि राम मंदिर के गर्भगृह को सजाने के लिए कर्नाटक से फूल मंगाए गए हैं. थाईलैंड और अर्जेंटीना से मनमोहक विदेशी फूलों की खेप भी मंगाई गई है.

12/14

राम मंदिर का नवनिर्मित भवन और प्रवेश द्वार अलग ही छटा बिखेर रहा है. 

13/14

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है.  

 

14/14

बस अब थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे.