Advertisement
photoDetails0hindi

IPL 2024: ऑक्शनर मल्लिका सागर, SRH CEO काव्या मारन, प्रीति जिंटा और नीता अंबानी पर टिकी रहीं नजरें

IPL Auction 2024: आईपीएल के 17वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की मंडी मंगलवार (19-12-2023) को सज चुकी है. आईपीएल ऑक्शन 2024 दुबई के कोला कोला एरिना में आयोजित हुआ.

1/9

IPL Auction 2024: आईपीएल के 17वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की मंडी मंगलवार (19-12-2023) को सज चुकी है. आईपीएल ऑक्शन 2024 दुबई के कोला कोला एरिना में आयोजित हुआ. IPL 2024 ऑक्शन में इतिहास लिखा गया है. इस साल मिचेल स्टार्क इतिहास के सबसे महंगे IPL प्लेयर बने है. IPL 2024 ऑक्शन में ऑक्शनर मल्लिका सागर, सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन, पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा और मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी शामिल हैं. 

 

2/9

आईपीएल ऑक्शन 2024 नीता अंबानी भी शामिल हुई. नीता अंबानी हर बार की तरह इस बार भी अपने पसंदीदा प्लेयर्स खरीदने के बाद खुश नजर आई. नीता अंबानी आज आज अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ ऑक्शन में पहुंची है. 

 

3/9

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 में नीलामी के दौरान मेन कोच और प्रबंधन के साथ सहयोग करते हुए अपने खिलाड़ी चुनती हुई नजर आई.   

 

4/9

मल्लिका सागर आईपीएल ऑक्शन इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर हैं. बता दें कि उन्होंने अभी हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग में ऑक्शनर की भूमिका में देखा गया था. मल्लिका सागर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में ब्रिटिश ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज से की थी. 

 

5/9

आईपीएल ऑक्शन 2024 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रचा है. वे आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

6/9

इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा. पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

 

7/9

आईपीएल ऑक्शन में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा. डेरिल मिचेल का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. 

8/9

आईपीएल ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ी में सबसे महंगे हर्षल पटेल बने. हर्षल पटेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. उन्हें खरीदने के लिए गुजरात और पंजाब में होड़ देखी गई. अंत में पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में हर्षल पटेल को खरीदा. 

 

9/9

भारत के अनकैप्ड प्लेयर समीर रिज्वी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होड़ दिखी, लेकिन अंत में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में समीर रिज्वी को खरीदा.