Bihar Today's Weather Update: पटना: राजधानी पटना समेत बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. आज राजधानी पटना समेत बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आने वाले तीन दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना है. जिससे लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का एहसास होगा.
प्रदेश के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा, अगले तीन दिनों के दौरान पटना सहित राज्य के न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले 8 और 9 दिसंबर को कुछ इलाकों में बारिश होने के भी आसार हैं. जिससे ठंड और अधिक बढ़ जाएगी.
राजधानी पटना में आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, हिमालय के तराई वाले हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके कारण 8 और 9 दिसंबर को पटना सहित दक्षिणी भागों के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार है.
बारिश होने से राज्य में और अधिक ठंड बढ़ने के आसार हैं. जिससे लोगों को ठिठुरन भरी ठंड सताने लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार भले इस बार कंपकंपाने वाली ठंड आने में देरी हुई है, लेकिन बीते वर्षों के मुकाबले इस साल ज्यादा ठंड पड़ने वाली है. (इनपुट: शिवम कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़