गंगा में मिले लाशों के ढेर को लेकर Lalu Yadav का हमला, कहा- UP-बिहार के बेटों अपनी गंगा मां को बचाओ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar901010

गंगा में मिले लाशों के ढेर को लेकर Lalu Yadav का हमला, कहा- UP-बिहार के बेटों अपनी गंगा मां को बचाओ

Bihar Samachar: लालू यादव ने कहा कि 'कथित नीति आयोग सरकारी संपत्ति के एवज में इस पर भी कोई निजीकरण की योजना बनाने में व्यस्त होगा.' 

गंगा में मिले लाशों के ढेर को लेकर Lalu Yadav का हमला. (फाइल फोटो)

Patna: एक तरफ जहां कोरोना के प्रकोप से पूरे बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर बक्सर में गंगा नदी में मिले लाशों के ढेर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में बैठकर ट्वीट कर  केंद्र पर हमला बोला है. 

लालू यादव ने कहा कि 'कथित नीति आयोग सरकारी संपत्ति के एवज में इस पर भी कोई निजीकरण की योजना बनाने में व्यस्त होगा.' 

लालू ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि '2000 से अधिक शव गंगा में! इतनी गरीबी है कि मृतकों के परिजनों के पास जलाने के लिए लकड़ी और कफन खरीदने के पैसे नहीं है. इसलिए शवों को गंगा जी में बहा दे रहे है या दफन कर दे रहे है.'

fallback

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'गंगा मैया की गोद में लाशों का अंबार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है. किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है.  यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा मां को बचाओ.' 

fallback

बता दें कि इससे पहले भी लालू इस मुद्दे पर ट्वीट कर चुके हैं. जिसके अंदर उन्होंने कहा था कि 'जीते जी जिन्‍हें ऑक्‍सीजन, बेड, दवाएं और इलाज नहीं मिला, उन्‍हें मरने के बाद लकड़ी और कफन तक नहीं मिल सका.' उन्होंने आगे लिखा, 'दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया. कुत्ते लाशों को नोच रहे हैं. हिंदुओं को दफनाया जा रहा है. कहां ले जा रहे है देश और इंसानियत को?' 

दरअसल, लालू सोशल मीडिया का सहारा लेकर धीरे-धीरे राजनीति में सक्रियता दिखा रहे हैं. बिहार से कोसों दूर दिल्ली में बैठे हैं, लेकिन कोरोना काल में आए दिन चर्चा का विषय बनने लगे हैं. लालू जानते है कि जनता की जुबां पर नाम रहेगा तो उनका काम बनता रहेगा.

Trending news