Nupur Sharma Controversy: भाजपा की प्रवक्ता रहीं नुपूर शर्मा की टिप्पणी के बाद उनके नाम पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर मर्डर के बाद बिहार के सीतामढ़ी से ऐसी ही खबर आई है.
Trending Photos
Sitamarhi: भाजपा की प्रवक्ता रहीं नुपूर शर्मा की टिप्पणी के बाद उनके नाम पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर मर्डर के बाद बिहार के सीतामढ़ी से ऐसी ही खबर आई है. यहां नुपूर शर्मा मामले में बहस कर रहे दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई. देखते-देखते इस झगड़े ने बड़ी झड़प का रुख अख्तियार कर लिया और पल भर में ये हिंसक हो गई. जिसके बाद चाकू-छूरे निकल आए. जिसके बाद एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. घायल युवक के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले से इंकार कर रही है.
परिजनों ने लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी के नानपुर में दो पक्षो के बीच झड़प हो गई. झड़प में एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जिसका इलाज दरभंगा निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व नानपुर बाजार पर एक पान की दुकान पर यह विवाद खड़ा हुआ था. घायल युवक के परिजनों का कहना है कि दुकान पर नूपुर शर्मा का वीडियो देखने और उसकी चर्चा किए जाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट कर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस कर रही है जांच
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं इस पूरे मामले पर सीतामढ़ी पुलिस नूपुर शर्मा की चर्चा की बात सिरे से खारिज कर रही है और कह रही है कि दोनों पक्ष के लड़के एक दूसरे के दोस्त हैं. मामूली बातचीत में उनके बीच तनाव उत्पन हुआ और ऐसी घटना हुई. हालांकि नानपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष आरोपियों के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और इसकी गहन जांच में जुट गई है.