भारतीय नौसेना में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पद नौकरी निकली है. इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
Trending Photos
पटनाः Sarkari Naukri 2022 : भारतीय नौसेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती परीक्षा में अविवाहित पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. बता दें कि यह स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स है जिसकी शुरुआत जनवरी 2023 में होगी. इस भर्ती के जरिए एसएससी ऑफिसर की कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी.
अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें उम्मीदवार
भारतीय नौसेना में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पद नौकरी निकली है. इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. सबसे पहले नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें. उसके बाद भारतीय नौसेना में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) ऑनलाइन फॉर्म के लिंक को क्लिक करें. अब अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें. सबमिट बटन को क्लिक करें. अंत में सबमिट करने के बाद भारतीय नौसेना में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) आवेदन फार्म का प्रिंट आउट कर ले.
भर्ती के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता और सैलरी
भारतीय नौसेना में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमएससी/बीई/बीटेक/एमटेक (कंप्यूटर साइंस)/कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/सॉफ्टवेयर सिस्टम्स/साइबर सिक्योरिटी/सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एवं नेटवर्किंग/डाटा एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एमसीए के साथ बीसीए/बीएससी कंप्यूटर साइंस/आईटी इत्यादि किसी की डिग्री होनी चाहिए. बता दें कि नौसेना में आईटी एग्जीक्टिव ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को बतौर सैलरी प्रति वर्ष 13 से 17 लाख रुपये दिए जाएंगे. अधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए- चिराग पासवान का नीतीश पर हमला, कहा-न सीएम बदले और ना इनकी गलत नीतिया