Mulayam Singh Yadav Cremation Time and Venue: आज सोमवार की सुबह सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. कल मंगलवार को दोपहर तीन बजे सैफई में उनका अंतिम संस्कार होगा.
Trending Photos
पटनाः Mulayam Singh Yadav Cremation Time and Venue: बात है साल 1939, कि जब उत्तर प्रदेश के सैफई में मुलायम सिंह यादव ने जन्म लिया था. आज सुबह उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह ने आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. मुलायम सिंह भारतीय राजनीति का वो नाम है जिसे राजनीति की पाठशाला भी कहा जाता है. उनसे सियासी दांव पेंच का कोई मुकाबला नहीं कर सकता था. मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा जाता है कि उनके दाहिने हाथ का फैसला, बायां हाथ भी नहीं जान पाता था. बता दें कि मुलायम सिंह तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री, 7 बार सांसद, 8 बार विधायक और देश के रक्षा मंत्री तक का सफर तय कर चुके है. मुलायम सिंह यादव फिलहाल मैनपुरी से सांसद थे.
कल दोपहर तीन बजे होगा अंतिम संस्कार
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार के बारे में सपा ने ट्वीट कर जानकारी दी. ट्वीट में लिखा कि आदरणीय नेताजी का आज दिनांक 10/10/2022 को सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया जा रहा है. कल दिनांक 11/10/2022 को दोपहर तीन बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार से पहले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को उनके आवास सेंट्रल कोठी पर रखा जाएगा. बता दें कि होली महोत्सव मंच पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा.
सीएम योगी भी जाएंगे सैफई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे. वह 5 दशकों तक यूपी की राजनीति के केंद्र रहे और देश की राजनीति में उन्होंने बेहद अहम भूमिका निभाई. मैं परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मैं मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होऊंगा. वयोवृद्ध राजनेता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा
पीएम मोदी भी हो सकते है शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी भी मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते है. कल उनकी अंतिम यात्रा में केसीआर, तेजस्वी यादव, राजनाथ सिंह, ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे. नीतीश कुमार भी मुलायम के गांव जाएंगे.
नेता के अंतिम संस्कार की सैफई में तैयारियां शुरू
नेता मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए सैफई (इटावा) में तैयारियां शुरू हो गई है. प्रशासन के कई लोग तैयारियों में लगे हुए है. वहीं मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले उनके आवास के आसपास सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया है. उनके आवास पर समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव अपने पिता के पार्थिव शरीर के साथ शाम 4:30 बजे तक सैफई पहुंचने की उम्मीद है.