Bihar News: देश भर में कुल 85 नए केंद्रीय और 28 जवाहर नवोदय विद्यालय खोले जाने वाले है. इसमें बिहार को बड़ा झटका लगा. बिहार में एक भी नया केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालय नहीं खोला जाने वाला है.
Trending Photos
पटना: केंद्र सरकार ने शिक्षा जगत में क्रांतिकारी बदलाव के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत पूरे देश में केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालय की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है. मोदी सरकार ने देश भर में 85 नए केंद्रीय और 28 नए जवाहर नवोदय विद्यालयों को खोलने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए 8,231 करोड़ रुपए का बजट भी मंजूर कर दिया गया है. हालांकि केंद्र सरकार की इस नई योजना में बिहार को बड़ा झटका लगा है क्योंकि बिहार में न तो एक भी नया केंद्रीय विद्यालय और ना ही कोई नया जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है.
जिसके बाद अब लोगों ने इसका विरोध भी करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर विरोध जताते हुए एक यूजर ने लिखा कि जम्मू कश्मीर को 13 केंद्रीय विद्यालय और बिहार को 0 केन्द्रीय विद्यालय क्यों? बिहार से सीट जीतकर केंद्र में सरकार हम बनाएं और ये दूसरे राज्यों का विकास कर रहे हैं. यूजर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार को अछूत बनाकर रखने की नीति नहीं चलेगी. सरकार की इस नीति का पूरी तरह विरोध होगा इंतजार कीजिये.
बता दें कि मौजूदा समय में देश के विभिन्न राज्यों को मिलाकर कुल 1253 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. वहीं पूरे देश में कुल 661 जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) भी हैं. बिहार में एकमात्र रीजन पटना ही है. इसके अंतर्गत राज्य में कुल 49 केंद्रीय विद्यालय हैं. वहीं बिहार में कुल 39 नवोदय विद्यालय है, जिसमें हर साल कक्षा छह में नामांकन लिया जाता है. मंजूर किए गए 85 केंद्रीय विद्यालयों में सबसे ज्यादा 13 केंद्रीय विद्यालय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में खुलने वाला हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 8 नए जवाहर नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!