Mulayam Singh Yadav: 82 वर्षीय नेता मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह मेदांता में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने 'नेताजी' को श्रद्धांजलि दी.
Trending Photos
पटना/रांची: Mulayam Singh Yadav: सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. उनके निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर 'नेताजी' को श्रद्धांजलि दी.
नीतीश कुमार ने जताया दुख
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन दुःखद. उनका निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. वे बड़े समाजवादी नेता थे. वे देश के रक्षा मंत्री भी रहे. वे गरीबों के अधिकारों के लिए लड़नेवाली प्रभावी आवाजों में से एक थे.'
नीतीश कुमार ने आगे लिखा, 'उत्तर प्रदेश एवं देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनसे हमारा व्यक्तिगत लगाव था. उनके निधन से मुझे काफी दुःख पहुंचा है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें तथा उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें.'
(2/2) उत्तर प्रदेश एवं देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनसे हमारा व्यक्तिगत लगाव था। उनके निधन से मुझे काफी दुःख पहुंचा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें तथा उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 10, 2022
हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर मुलायम सिंह के निधन पर दुख जताया है. हेमंत सोरेन ने लिखा, 'समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर से आहत हूं. आज राजनीति के एक युग का अंत हो गया. सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए हमेशा जीने वाले आदरणीय नेताजी सभी को सेवा और समर्पण की ज्योत देकर चले गए. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार तथा सपा कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार तथा सपा कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। (2/2)
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 10, 2022
मुलायम के निधन से दुखी हुए लालू
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'नेताजी अब हमारे बीच नहीं रहे. समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में मुलायम सिंह यादव का अहम योगदान था. उनके साथ हमारे पारिवारिक संबंध थे. उनके निधन की खबर हमारे लिए बेहद दुखदायी है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.'
Netaji is no more among us. Mulayam Singh Yadav had an important contribution to taking forward the socialist movement. We had familiar relations with him. The news of his demise is very saddening for us. I pray to god that his soul rests in peace: RJD chief Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/1e2kVsUdf5
— ANI (@ANI) October 10, 2022
तेजस्वी यादव ने जताया दुख
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, आदरणीय नेता जी सपा संरक्षक श्री मुलायम सिंह जी के निधन पर गहरा शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं. वो एक कुशल प्रशासक, प्रख्यात समाजवादी एवं लोकप्रिय राजनेता थे. उनके निधन से देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य, साहस और संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. ओम् शांति.'
दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य, साहस और संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। ओम् शांति
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 10, 2022
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार थे. वह करीब एक महीने से गुरूग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि, 2 अक्टूबर के दिन अचानक 'नेताजी' की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. लेकिन आज सुबह करीब 8:30 बजे मुलायम सिंह यादव ने मेदांता में अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें-Mulayam Singh Yadav: प्रधानमंत्री बनने से कैसे चूके थे मुलायम सिंह, क्या लालू यादव थे वजह?