PU छात्र संघ चुनाव में जीत पर उत्साहित दिखे ललन सिंह, कहा-ये पार्टी के लिए शुभ संकेत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1451631

PU छात्र संघ चुनाव में जीत पर उत्साहित दिखे ललन सिंह, कहा-ये पार्टी के लिए शुभ संकेत

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में JDU ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के बाद  जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

 (फाइल फोटो)

Patna: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में JDU ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के बाद  जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह काफी ज्यादा उत्साहित हैं. इन चुनावों को लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भी कफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

ये जीत शुभ संकेत हैं 

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि ये जीत शुभ संकेत हैं. मै पटना छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी को बधाई देता हूं. आने वाले समय देश के नौजवानों का है. हम सब जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं. युवा ही देश का भविष्य है.

उन्होंने आगे कहा कि CM नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से  पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने अभी तक इसको लेकर कोई भी जवाब नहीं दिया है. 

ये पुरानी बीजेपी नहीं है 

बीजेपी पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि ये अटल और आडवाणी के समय वाली बीजेपी नहीं है. प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था.  लेकिन अभी तक कितने लोगों को नौकरी मिली है, इसका बात का जवाब केंद्र सरकार दे. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि देश में इस समय सिर्फ  धार्मिक उन्माद की बात होती है. देश के प्रधानमंत्री इस समय मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और टीवी पर उनके कपड़ों को लेकर चर्चा हो रही है. 

 

Trending news