ITR फाइल करने का आज आखिरी मौका फिर लगेगा ₹5,000 का जुर्माना! खुद भी निपटा सकते हैं ये काम
Advertisement

ITR फाइल करने का आज आखिरी मौका फिर लगेगा ₹5,000 का जुर्माना! खुद भी निपटा सकते हैं ये काम

केंद्र सरकार की ओर से आईटीआर फाइल करने के लिए 31 जुलाई तक का वक्त दिया गया था. यानी बिना किसी पेनल्टी के ITR फाइल करने के लिए आपके पास सिर्फ आज रात 12 बजे तक का समय बचा है. अगर आप आज भी अपना आईटीआर फाइल करने से चूक जाते हैं, तो फिर आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

ITR Filing Last Date: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आज आखिरी दिन है. अगर आप टैक्सपेयर हैं और अब तक अपना ITR दाखिल नहीं किया है तो फिर बिना देरी किए आज ही इस काम को निपटा लें. नहीं तो आपको आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. केंद्र सरकार की ओर से आईटीआर फाइल करने के लिए 31 जुलाई तक का वक्त दिया गया था. यानी बिना किसी पेनल्टी के ITR फाइल करने के लिए आपके पास सिर्फ आज रात 12 बजे तक का समय बचा है. अगर आप आज भी अपना आईटीआर फाइल करने से चूक जाते हैं, तो फिर आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार देश के करदाताओं से मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए ये अपील कर रहा है कि ITR भरने की डेडलाइन का इंतजार न करें और जल्द से जल्द इस जरूर काम को निपटा लें. आयकर विभाग की ओर से साझा किए गए डाटा के मुताबिक, 30 जुलाई 2023 तक देश के 6 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स अपना रिटर्न फाइल कर चुके हैं. इनमें से लगभग 26.76 लाख ITR सिर्फ 30 जुलाई को दाखिल किए गए हैं. 

आईटीआर भरने के बाद उसे ई-वेरिफाइड करना जरूरी है. अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसका रिटर्न अधूरा माना जाएगा. आयकर विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 27 जुलाई, 2023 तक 5.03 करोड़ आईटीआर जमा किए जा चुके हैं और इसमें से 4.46 करोड़ आईटीआर को ई-वेरिफाइड किया जा चुका है. वहीं अगर आईटीआर दाखिल करते समय कोई गलती की है तो आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139(5) करदाताओं को संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल करने की अनुमति देती है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: नेपाल ने छोड़ा 1.66 लाख क्यूसेक पानी, अलर्ट मोड में जल संसाधन विभाग

ऐसे फाइल करें अपना ITR

आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल (https://eportal.incometax.gov.in/) पर जाएं.
अगर आपने पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, तो Login Here पर क्लिक करें.
अगर आपने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो Register Yourself बटन पर क्लिक करें.
अपनी आईडी बनाने के बाद होमपेज पर अपनी यूजर ID और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें. 
अब ई-फाईल पर क्लिक करें. इसके बाद आयकर रिटर्न पर क्लिक करें. फिर 'आयकर रिटर्न दाखिल करें' पर क्लिक करें.
इसके बाद एसेसमेंट ईयर का चयन करें, जैसे कि 2023-24, और 'कंटीन्यू' पर क्लिक करें.
अब आईटीआर फाइलिंग का तरीका चुनें और ऑनलाइन ऑप्शन का चयन करें. 

ये भी पढ़ें- राज्य कर्मी की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन, ऐसे किया सरकार को जगाने का प्रयास

फिर आपको Individual, Hindu Undivided Family (HUF), Others में से किसी एक सेलेक्ट करें. इसमें आपको Individual पर टैप करना होगा.
अब उस इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) चुनें, जिसे आप फाइल करना चाहते हैं. ITR 2 को Individuals द्वारा भरा जाएगा तो आपको ये सेलेक्ट करना होगा.
अब आप अपनी टैक्स आय और TDS कैलकुलेशन के हिसाब से अपना ITR फॉर्म चुनें. 
अपने लिए लागू ITR चुनने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को पास रखकर स्टार्ट ऑप्शन पर क्लिक करें. 
अब कुछ सवाल आएंगे, जो भी आप पर लागू हैं, उसके चेक बॉक्स को मार्क करके कंटीन्यू पर क्लिक कर दें. 
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, अपनी आय और कटौती का ब्योरा अलग-अलग सेक्शन में दर्ज करें. 
अगर टैक्सलायबिलिटी का मामला है तो, आपके दिए गए ब्योरे के आधार पर टैक्स-कैलकुलेशन का संक्षिप्त विवरण दिखेगा. 
कैलकुलेशन के हिसाब से टैक्सलायबिलिटी बनती है, तो 'अभी भुगतान करें' और 'बाद में भुगतान करें' का विकल्प चुन सकते हैं. 
अगर कोई टैक्सलायबिलिटी नहीं बनती, तो फिर टैक्स चुकाने के बाद, 'प्रिव्यू रिटर्न' पर क्लिक करना होगा. 
इसके बाद 'प्रिव्यू और रिटर्न जमा करें' डिक्लेरेशन चेकबॉक्स पर क्लिक करके 'वैलिडेशन के लिए आगे बढ़ें' ऑप्शन चुनें. 
प्रिव्यू देखें और 'रिटर्न जमा करें' पेज पर, वेरिफाई के लिए आगे बढ़ें. रिटर्न को वेरिफाई और ई-सत्यापित करना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- कॉरपोरेट जॉब छोड़ जलकुंभी से शुरू किया ये काम, अब दूसरों को दे रहे हैं नौकरी

ई-वेरिफाई पेज पर जिस विकल्प का इस्तेमाल कर आप ई-सत्यापन करना चाहते हैं, उसे चुनें और 'कंटीन्यू' पर क्लिक करें.
क बार जब आप रिटर्न को ई-वेरिफाई करा लेते हैं, तो फार्म के सफलतापूर्व भरे जाने की सूचना स्क्रीन पर दिखती है. 
ट्रांजैक्शन ID और एकनॉलेजमेंट नंबर स्क्रीन पर मिलता है, जिससे आप भविष्य में अपने ITR फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ई-फाइलिंग पोर्टल पर आपका जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर्ड है, फॉर्म सफलता पूर्वक भरने जाने का मैसेज मिल जाएगा. 

Trending news