डीजी शोभा अहोत्कर पर आरोप लगाकर फंसे IPS विकास वैभव, जारी हुआ नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1566315

डीजी शोभा अहोत्कर पर आरोप लगाकर फंसे IPS विकास वैभव, जारी हुआ नोटिस

 नोटिस में विकास वैभव द्वारा लगाए गए आरोपों को विभाग ने कानून का उल्लंघन और बेबुनियाद बताया है. नोटिस में कई तथ्यों को देते हुए 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा है.'

डीजी शोभा अहोत्कर पर आरोप लगाकर फंसे IPS विकास वैभव, जारी हुआ नोटिस

पटना:बिहार में प्रशासनिक अफसरों की गालियां लगातार चर्चा में हैं. बीते दिनों गालीबाज IAS अफसर केके पाठक की गाली का वीडियो वायरल होने के बाद अब होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज डीजी शोभा अहोतकर चर्चा में हैं. उनके ऊपर आरोप लगाकर IPS विकास वैभव मुश्किल में फंस गए हैं. अग्निशमन के आईजी विकास वैभव (IG Vikas Vaibhav) का ट्विटर पोस्ट वायरल हुआ है. इस मामले में अब उन पर नोटिस जारी हो गया है. 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. आईपीएस विकास वैभव ने डीजी शोभा अहोत्कर पर आरोप लगाया है. 

24 घंटे में मांगा गया जवाब
IPS ने ट्वीट करके कहा था कि मैं हर रोज डीजी मैडम से गालियां सुन रहा हूं. हालांकि डीजी शोभा अहोतकर पर गाली देने के आरोप वाला ये ट्वीट अब IPS के हैंडिल पर भी नहीं दिख रहा है, शायद इसे डिलीट कर दिया गया है, लेकिन इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. नोटिस में विकास वैभव द्वारा लगाए गए आरोपों को विभाग ने कानून का उल्लंघन और बेबुनियाद बताया है. नोटिस में कई तथ्यों को देते हुए 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा है.' विकास वैभव को यह नोटिस महानिदेशक महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा पटना की ओर से जारी किया गया है. उनकी ओर से ट्विटर पोस्ट को लेकर सवाल किया गया है और 'वरीय पदाधिकारी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने के प्रयास की बात कही गई है.'

IPS विकास वैभव पर होगी कार्रवाई?
विकास वैभव को जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि 'वायरल मैसेज में आपने रिकॉर्डिंग की बात कह उसे पब्लिक डोमेन में लाया है. इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा कार्यालय की बैठक में होने वाली चर्चाओं की रिकॉर्डिंग की जाती है. यह आपकी अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं विधि विरुद्ध कार्य का द्योतक है. कृपया 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें. यह भी लिखा गया है कि क्यों नहीं आपके इस आचरण के लिए कार्रवाई के लिए अनुशंसा राज्य सरकार से की जाए.'

 

Trending news