Online Rail Ticket Cancellation and Refund Process: अगर आपने किसी ट्रेन का ई टिकट लिया है और उसे आपको कैंसिल कराना पड़ रहा है तो पहले कैंसिलेशन और रिफंड का पूरा प्रॉसेस जान लेना जरूरी हो जाता है. इस खबर में आपको यह पता चलेगा कि ट्रेन की रवानगी के कितने घंटे पहले टिकट कैंसिल कराने पर कितना रिफंड होने वाला है.
Trending Photos
Train E-Ticket Cancellation Process: कई बार आप ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट बुक करते हैं पर ऐन मौके पर आपका प्लान चेंज हो जाता है और फिर आपको टिकट कैंसिल कराना पड़ता है. टिकट कैंसिल कराने के लिए आपको इसके नियम के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है. आमतौर पर चार्ट बनने से पहले तक आप अपना टिकट कैंसिल करवा सकते हैं. ई टिकट को आप रेलवे काउंटर से कैंसिल नहीं करवा सकते. इसे आनलाइन ही कैंसिल कराया जा सकता है. अगर आपने खुद से टिकट बुक किया है तो आप www.irctc.co.in पर लॉगइन करके बुक किए गए टिकट को कैंसिल वाले लिंक से जाकर कैंसिल कर सकते हैं. टिकट कैंसिल कराने के कुछ वर्किंग डेज में रिफंड आपके खाते में क्रेडिट होता है. रिफंड होने को लेकर भी अलग अलग नियम हैं. अलग अलग समयावधि के लिए अलग अलग रिफंड अमाउंट सुनिश्चित किए गए हैं. नीचे डिटेल में पूरी प्रक्रिया दी जा रही है.
READ ALSO: Kaam Ki Khabar:नहीं जानते कैसे माइनर पैन कार्ड को मेजर में करें अपडेट? जानें स्टेप्स
ट्रेन के रवाना होने के 48 घंटे पहले तक
ट्रेन के रवाना होने के तय समय से यदि 48 घंटे से अधिक पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल किया जाता है तो इसके लिए क्लास के हिसाब से अलग अलग शुल्क काटा जाएगा. जैसे: प्रथम श्रेणी या फिर एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये, एसी 2 टियर के लिए 200 रुपये, एसी 3 टियर या एसी चेयर कार या एसी 3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये और सेकेंड क्लास के लिए 60 रुपये आपकी रिफंड मनी से काट ली जाएगी. यह शुल्क प्रति टिकट न होकर प्रति व्यक्ति देय होता है.
ट्रेन रवाना होने के 12 घंटे पहले तक
ट्रेन के रवाना होने के तय समय से 12 घंटे पहले तक अगर आप अपना टिकट कैंसिल करवाते हैं तो ऊपर वाले पैरे में जो कैंसिलेशन रेट दिए गए हैं, उसके हिसाब से किराये का 25 प्रतिशत काट लिया जाएगा. 12 घंटे से कम और चार्ट बनने से पहले तक टिकट कैंसिल कराने पर किराये का 50 प्रतिशत शुल्क काट लिया जाएगा. चार्ट तैयार होने का मतलब आम तौर पर ट्रेन का प्रारंभिक स्टेशन होता है. चार्ट बनने के बाद आपका ई टिकट कैंसिल नहीं हो सकता. ऐसे में आपको आनलाइन टीडीआर फाइलिंग यूज करनी चाहिए और आईआरसीटीसी की ट्रैंकिंग सेवा से आप अपने रिफंड को ट्रैक कर सकते हैं.
READ ALSO: 10 दिनों में फ्री में Aadhaar Card करवा लें अपडेट, इस तारीख के बाद देने होंगे पैसे
ट्रेन रवाना होने के 4 घंटे पहले तक
इसमें भी नियम यह है कि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं किया जाता है या टीडीआर आनलाइन दाखिल नहीं किया जाता है तो कन्फर्म टिकटों पर रिफंड नहीं मिलेगा. ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से आधे घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं किया जाता है या टीडीआर आनलाइन दाखिल नहीं किया जाता है तो आरएसी टिकटों पर भी किराया वापसी नहीं होगी.
तत्काल टिकट और ट्रेन कैंसिल होने पर
अगर आपने तत्काल टिकट लिया है तो इसे कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा. अगर रेलवे ने किसी ट्रेन को कैंसिल किया है तो ट्रेन की रवानगी की तारीख से तीन दिनों के अंदर टिकट कैंसिल करवाने पर पूर्ण किराया वापसी होगी. ई टिकट के मामले में आप इंटरनेट के माध्यम से टिकट कैंसिल कर रिफंड पा सकते हैं.